Oppo Reno 11 सीरीज को गुरुवार को चीन में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने
Oppo Reno 11 और
Oppo Reno 11 Pro नाम से दो स्मार्टफोन पेश किए हैं। इनके साथ ही Oppo Pad Air 2 नाम का एक बजट टैबलेट भी लॉन्च किया गया है। ओपो के नए रेनो फोन्स में डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया गया है। कैमरा और प्रोसेसर के लेवल पर भी अपग्रेड देखने को मिला है। Oppo Reno 11 सीरीज की शुरुआत 8 जीबी रैम मॉडल से होती है। कंपनी 12 जीबी रैम मॉडल तक डिवाइसेज लाई है। आइए जानते हैं इनकी कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स।
Oppo Reno 11 series price, availability
Oppo Reno 11 के तीन वेरिएंट आए हैं। 8GB/256GB मॉडल के
दाम 2,499 युआन (लगभग 29,700 रुपये), 12GB/256GB मॉडल के दाम 2,799 युआन (लगभग 33,300 रुपये) और 12GB/512GB मॉडल के दाम 2,999 युआन (लगभग Rs 35,600 रुपये) हैं।
Oppo Reno 11 Pro को वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। 12GB/256GB मॉडल के
दाम 3,499 युआन (लगभग 41,100 रुपये) और 12GB/512GB मॉडल के दाम 3,799 युआन (लगभग 44,650 रुपये) हैं। दोनों ही फोन्स को चीन में 1 दिसंबर से लिया जा सकेगा।
Oppo Reno 11 series specifications, features
सबसे पहले बात Oppo Reno 11 स्मार्टफोन की। इसमें 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। फोन को मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर की ताकत दी गई है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS3.1 स्टोरेज मिलता है। फोन में 4,800mAh की बैटरी है, जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर ColorOS 14 की लेयर है।
Oppo Reno 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन की खूबी को समेटे हुए हैं। साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी फोन में है। सेल्फी कैमरा 32 एमपी का है।
वहीं, Oppo Reno 11 Pro में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले है, जो 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट देता है। यह डिस्प्ले 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी PWM डिमिंग के साथ आता है। इसका मतलब है कि डिस्प्ले आपकी आंखों को ज्यादा थकने नहीं देता। इस ओपाे फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 8 प्लेस Gen 1 प्रोसेसर लगाया गया है, जिसके साथ 12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS3.1 स्टाेरेज है। फोन में 4,700mAh की बैटरी है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Oppo Reno 11 Pro में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट देता है। साथ में 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड लेंस और 32 एमपी का टेलिफोटो लेंस है। फ्रंट कैमरा 32 एमपी का है।