Oppo K1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए हाइपर बूस्ट टेक के साथ आता है। ओप्पो के1 की अन्य खासियतों में वाटरड्रॉप नॉच, 6.4 इंच डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5, डुअल कैमरा सेटअप और ग्रेडिएंट ग्लास रियर पैनल शामिल हैं। Oppo K1 में 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। रियर कैमरे एआई सीन डिटेक्शन और एआई पावर्ड पोर्ट्रेट मोड से लैस है। आइए आपको Oppo K1 की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर के बारे में विस्तार से बताते हैं। Oppo K1 स्मार्टफोन को एस्ट्रल ब्लू और पियानो ब्लैक रंग में खरीदा जा सकेगा। 12 फरवरी को ओप्पो के1 की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी।
Oppo K1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर
ओप्पो के1 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 16,990 रुपये में बेचा जाएगा। याद रहे कि इस फोन को बीते साल अक्टूबर महीने में
चीनी मार्केट में उतारा गया था। इस दौरान 6 जीबी रैम वेरिएंट भी पेश हुआ था। उम्मीद है कि इस वेरिएंट को बाद में भी लाया जाएगा।
Oppo K1 के लॉन्च ऑफर की बात करें तो यह फोन 10 प्रतिशत के इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ मिलेगा। इसके लिए सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करना है।
Oppo K1 स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसके बारे में 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो होने का दावा किया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। ओप्पो के1 का 4 जीबी रैम वेरिएंट भारत में उतारा गया है।
Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है
Oppo K1 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
Oppo K1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पिछले हिस्से पर 3जी ग्लास। ओप्पो के1 में जान फूंकने का काम करती है 3,600 एमएएच की बैटरी।