Oppo Find X2 सीरीज़ आज लॉन्च होने वाली है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें ओप्पो फाइंड एक्स2 और फाइंड एक्स2 प्रो शामिल होंगे। इस ओप्पो फ्लैगशिप सीरीज़ को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2020) में लॉन्च किया जाना था, लेकिन दुनियाभर में कोहराम मचा रहे कोरोनावायस के डर से एमडब्ल्यूसी को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में अब Oppo अपने दोनों आगामी फ्लैगशिप को ऑनलाइन लॉन्च करने वाली है। उम्मीद है कि चीनी स्मार्टफोन फ्लैगशिप Find X2 और Find X2 Pro के साथ अपनी स्मार्टफोन स्मार्टवॉच को भी लॉन्च करेगी, जो एप्पल वॉच से टक्कर लेने के लिए डिज़ाइन की गई है। इस लॉन्च इवेंट को ऑनलाइन लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Oppo Find X2 launch: How to watch live stream
ओप्पो फाइंड एक्स2 लॉन्च इवेंट को ओप्पो अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लाइव स्ट्रीम करेगी। इवेंट का
लाइवस्ट्रीम लोकल समयानुसार 10:30 बजे ( भारत में दोपहर 3 बजे) से शुरू होगा। ग्लोबल लॉन्च के साथ ओप्पो चीन में भी लॉन्च की मेजबानी कर रही है जिसे आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
Oppo Find X2 specifications (expected)
ओप्पो फाइंड एक्स2 जून 2018 में लॉन्च किए गए फाइंड एक्स का अपग्रेड मॉडल है। नए स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ HDR10+ डिस्प्ले दिया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में एक टीज़र में इस फोन के "बॉडरलैस" डिज़ाइन के साथ आने की जानकारी दी थी। इसके अलावा ओप्पो फोन 3K रिज़ॉल्यूशन पैनल के साथ आएगा और इसमें मोशन कंपनसेशन टेक्नोलॉजी शामिल होगी। यदि हम हाल के कुछ टीज़र देखें तो इसमें 1,200 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस और 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट सपोर्ट होगा। ओप्पो फाइंड एक्स2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट भी होगा।
कुछ अफवाहों को सच माना जाए तो Oppo Find X2 में 6.5-इंच की एमोलेड डिस्प्ले पैनल, 8 जीबी रैम, 256 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज और 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होने की संभावना है। इसमें 4,065 एमएएच क्षमता की बैटरी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी शामिल होने का दावा है।
Oppo Find X2 Pro specifications (expected)
फाइंड एक्स2 के विपरीत,
ओप्पो फाइंड एक्स2 प्रो में 6.7-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की अफवाह है जो कि 3K रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन में 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 512 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज होने की जानकारी भी है। इसके अलावा इसमें 10x हाइब्रिड जूम सपोर्ट करने के लिए एक पेरिस्कोप के आकार का लेंस शामल होगा, जो 13 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। Oppo Find X2 Pro में सुपर फास्ट 65 वॉट चार्जिंग आउटपुट सपोर्ट करने वाली 4,260 एमएएच क्षमता की बैटरी शामिल हो सकती है।