Oppo Find X2 Neo को लॉन्च कर दिया गया है। यह एक 5जी स्मार्टफोन है। इसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और इसमें मल्टी-लेयर्ड कूलिंग सिस्टम है। Oppo का नया स्मार्टफोन कंपनी की फाइंड एक्स2 सीरीज़ का हिस्सा है। कंपनी इस सीरीज़ के तीन फोन Oppo Find X2, Oppo Find X2 Pro और Oppo Find X2 Lite पहले लॉन्च कर चुकी है। ओप्पो फाइंड एक्स2 और फाइंड एक्स2 प्रो को मार्च में लॉन्च किया गया था, जबकि ओप्पो फाइंड एक्स2 लाइट को अप्रैल को उतारा गया। अब इस सीरीज़ के चौथे मॉडल से पर्दा उठा लिया गया है।
Oppo Find X2 Neo price, availability
ओप्पो फाइंड एक्स2 नियो को जर्मनी को EUR 699 (करीब 58,000 रुपये) में बेचा जाएगा। फोन को स्टारी ब्लू और मूनलाइट ब्लैक रंग में लाया गया है।
दूसरी तरफ, Oppo India ने भारत में Oppo Find X2 सीरीज़ लाने की जानकारी दी है। लेकिन कौन सा फोन लॉन्च होगा? और लॉन्च की तारीख क्या होगी? इन सवालों का जवाब नहीं मिला है।
Oppo Find X2 Neo specifications
यह एक सिंगल सिम स्मार्टफोन है। ओप्पो फाइंड एक्स2 नियो में 6.5 इंच का एमोल़ेड डिस्प्ले है, 2,400 x 1,080 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 402 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ। Oppo का यह फोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित ColorOS 7 पर चलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 620 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यूज़र्स को 12 जीबी रैम और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
फोटो और वीडियो के लिए Oppo Find X2 Neo चार रियर कैमरों के साथ आता है। प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.7 है। साथ में 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल शूटर और बोकेह मोड के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कैमरे में 20X डिज़िटल ज़ूम, एआई नॉयज़ रिडक्शन, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन दिया गया है।
ओप्पो फाइंड एक्स2 नियो की बैटरी 4,025 एमएएच की है। यह VOOC Flash Charge 4.0 को सपोर्ट करती है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन 5G, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई, एनएफसी और जीपीएस को सपोर्ट करता है। अन्य सेंसर्स में कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप भी शामिल हैं। 171 ग्राम वज़न वाले इस फोन का डाइमेंशन 159.4x72.4x7.7 मिलीमीटर है।