Oppo के अगले हैंडसेट Oppo F11 Pro को 5 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। चीनी कंपनी ने इस फोन के संबंध में कई टीज़र ज़ारी किए हैं। अब फोन का हैंड्स ऑन वीडियो लीक हुआ है। इस वीडियो में फोन के फ्रंट और बैक पैनल दिख रहा है। हैंड्स ऑन वीडियो में ग्रेडिएंट फिनिश के साथ प्रीमियम ग्रेड वाला बैक पैनल नज़र आ रहा है। इसके अलावा डुअल कैमरा सेटअप के साथ पॉप अप सेल्फी कैमरा के पोज़ीशन की भी झलक मिली है। अफसोस कि इस वीडियो में पॉप-अप सेल्फी कैमरे को काम करते हुए नहीं दिखाया गया है।
वीडियो को Boby Do नाम के एक ट्विटर यूज़र द्वारा
साझा किया गया है। यह वीडियो 4 सेकेंड का है जिसमें
Oppo F11 Pro का फ्रंट और बैकपैनल नज़र आ रहा है। फ्रंट में सिर्फ डिस्प्ले है। फोन का कैमरा ऐप एक्टिव है। अफसोस कि इस वक्त रियर कैमरा काम में है, ना कि सेल्फी कैमरा। इस कारण से पॉप-अप सेल्फी कैमरा का मैकनिज़्म फ्रेम के भीतर छिपा रहता है। पर्पल ग्रेडिएंट रियर पैनल है जो ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। इसके साथ फ्लैश और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।
वीडियो से हमें फोन के डिज़ाइन का भी पता चला है जो
पुरानी रिपोर्ट्स और टीज़र्स से मेल खाते हैं।
ओप्पो की वेबसाइट के मुताबिक, यह स्मार्टफोन कम रोशनी में बेहतर पोर्ट्रेट फोटोग्राफी करेगा। इसके अलावा पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है। कैमरा सेटअप में 48 मेगापिक्सल के सेंसर को जगह मिली है। Oppo का दावा है कि एआई की मदद से यह क्वालिटी तस्वीरें खींचेगा। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा।
कंपनी ने बताया है कि यह फोन इनहांस्ड लो लाइट फोटोग्राफी के लिए सुपर नाइट मोड के साथ आएगा। इसके अतिरिक्त ओप्पो एफ11 प्रो में VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, बिना नॉच वाला डिस्प्ले और बेहद ही कम बेज़ल होंगे। यह 3डी ग्रेडिएंट केसिंग के साथ आएगा।