Oppo A9 2020 को लॉन्च हुए अभी महीने भर का वक्त बीता है और इस फोन की कीमत में कटौती कर दी गई है। ओप्पो ब्रांड ने अपने इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में 1,000 रुपये कटौती करने का फैसला किया है। ओप्पो ए9 2020 के इस वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन नई कीमत में अमेज़न इंडिया की साइट और ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध है। कंपनी ने भी गैजेट्स 360 से पुष्टि की है कि Oppo A9 2020 के 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में यह कटौती स्थाई है। इस फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह 19,990 रुपये में बिकेगा।
Oppo A9 2020 Price Cut
कीमत में कटौती के बाद
Oppo A9 2020 के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 15,990 रुपये में बेचा जाएगा। पहले फोन की
कीमत 16,990 रुपये थी। बीते महीने लॉन्च किए जाने के बाद ओप्पो ए9 2020 के दाम में यह पहली कटौती है।
Oppo ने भी इसकी पुष्टि गैजेट्स 360 को कर दी है। 8 जीबी रैम वेरिएंट का दाम 19,990 रुपये बना रहेगा।
Oppo A9 2020 का 4 जीबी रैम वेरिएंट अमेज़न इंडिया पर नई कीमत में बिक रहा है। दूसरी तरफ, मुंबई के नामी रिटेलर ने भी
ट्वीट करके ऑफलाइन मार्केट में ओप्पो ए9 2020 के दाम में किए गए बदलाव की पुष्टि कर दी है। यह फोन मरीन ग्रीन और स्पेड पर्पल रंग में मिलता है।
Oppo A9 2020 specifications
ओप्पो ए9 2020 डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0.1 पर चलेगा। ओप्पो ए9 2020 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। स्क्रीन में वाटरड्रॉप नॉच है और यह गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रोटेक्शन से लैस है। नए ओप्पो फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ 5,000 एमएएच की बैटरी है।
Oppo A9 2020 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। Oppo A9 2020 में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मोनोक्रोम शूटर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा सेटअप का हिस्सा हैं। आइए अब बात करते हैं ओप्पो ए9 2020 के फ्रंट कैमरा की।
ओप्पो ए9 2020 में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ओप्पो ए9 2020 में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। इसके अलावा फोन डॉल्बी एटमस सपोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।