इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है
यह एक सांकेतिक इमेज है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने Oppo A6i को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। इसमें 6.67 इंच LCD स्क्रीन दी गई है। इस स्मार्टफोन की 6,000 mAh की बैटरी 45 W Super Flash Charge को सपोर्ट करती है। इसके साथ Oppo A6 GT को भी पेश किया गया है।
Oppo A6i का प्राइस, उपलब्धता
इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। इसके 6 GB के RAM और 128 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस CNY 799 (लगभग 9,900 रुपये), 8 GB + 128 GB का CNY 999 (लगभग 12,400 रुपये) और 8 GB + 256 GB वेरिएंट का CNY 1,099 (लगभग 13,600 रुपये) का है। इसे व्हाइट और ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo A6i के स्पेसिफिकेएशंस, फीचर्स
डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच HD+ (1,604 x 720 पिक्सल्स) LCD स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 1,000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। यह ColorOS 15 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है। Oppo A6i की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा है।
इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, 5G, Wi-Fi, Bluetooth, 3.5 mm हेडफोन जैक और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। Oppo A6i की 6,000 mAh की बैटरी 45 W Super Flash Charge को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन का साइज 165.71 x 76.24 x 7.99 mm और भार लगभग 194 ग्राम का है। इसके साथ पेश किए गए Oppo A6 GT में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 है। इसमें 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन है। डुअल सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच 1.5K (1,280 x 2,800 पिक्सल्स) AMOLED स्क्रीन 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ डुअल रियर कैमरा यूनिट दी गई है। यह Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। इस स्मार्टफोन की 7,000 mAh की बैटरी 80 W Super Flash Charge के लिए सपोर्ट के साथ है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।