Oppo A6 Pro 4G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है
इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है
चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपनी A6 सीरीज में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Oppo A6 Pro 4G में 7,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ है। इस स्मार्टफोन सीरीज में Oppo A6 Pro 5G, Oppo A6 GT और Oppo A6i को पेश किया गया है। इसमें 4,300 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर सहित SuperCool VC सिस्टम है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) के सपोर्ट वाला GameBoost 2.0 है, जो गेमिंग का अधिक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस देता है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G100 है।
Oppo A6 Pro 4G के 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज वाले वेरिएंट का वियतनाम में प्राइस VND 82,90,000 (लगभग 27,900 रुपये) का है। इस स्मार्टफोन को Coral Pink, Lunar Titanium, Rosewood Red और Stellar Blue कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Oppo A6 Pro 4G के स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच फुल HD+ (1,080 × 2,372 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट, 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट और 1,400 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G100 दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर चलता है। Oppo A6 Pro 4G की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा है। इस स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसमें 4,300 sq mm वेपर कूलिंग चैंबर सहित SuperCool VC सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ( AI) के सपोर्ट वाला GameBoost 2.0 है, जो गेमिंग का अधिक पर्सनलाइज्ड एक्सपीरिएंस देता है। Oppo A6 Pro 4G की 7,000 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट के विकल्प हैं। इस स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Oppo A6 Pro 4G का साइज 158.20 × 75.02 × 8.00 mm और भार लगभग 188 ग्राम का है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन