ओप्पो ए57 का रिव्यू

ओप्पो ए57 का रिव्यू
विज्ञापन
ओप्पो ए57 एक नया सेल्फी स्मार्टफोन है जिसे बजट को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। यह 15,000 रुपये से कम कैटेगरी वाला फोन है। और इसमें ओप्पो एफ1एस (रिव्यू) वाली कई ख़ूबियां भी हैं।

ओप्पो एफ1एस एक बेहद बढ़िया और क्षमताान सेल्फी स्मार्टफोन साबित हो चुका है। और अब समय है यह देखने का कि ओप्पो ए57 भी ऐसी ही परफॉर्मेंस दे पाता है या नहीं। ओप्पो ए37 के इस अपग्रेडेड वेरिएंट में एक अपग्रेडेड प्रोसेसर, रैम और ज्यादा इंटरनल स्टोरेज के साथ एंड्रॉयड का भी नया वर्ज़न दिया गया है। आइये करीब से हमारे रिव्यू में ओप्पो ए57 के बारे में जानें।


ओप्पो ए57 का डिज़ाइन और बनावट
ओप्पो ए57 का डिज़ाइन और बिल्ड क्ववालिटी काफ़ी हद तक एफ1एस जैसी ही है, क्योंकि दोनों फोन का डिज़ाइन लगभग एक जैसा है। हालांकि, यह एफ1एस से थोड़ा बेहतर कम फोन है और ऐसा इसकी कीमत कम होने की वजह से भी है। मेटल फ्रेम की वजह से फोन की बिल्ड क्वालिटी अभी भी मजबूत है, हालांकि ओप्पो ए57 प्लास्टिक का बना महसूस होता है। फोन में बैकलिट कैपेसिटिव बटन का ना होना निराश करता है। ओप्पो ए57 में होम बटन भी कैपेसिटिव है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेटेड है। रियर पर मैट टेक्स्चर होने से फोन की ग्रिप अच्छी रहती है।

5.2 इंच आईपीएस डिस्प्ले वाले ओप्पो ए57 में एचडी रिज़ॉल्यूशन है। जिसकी वजह से टेक्स्ट स्पष्ट दिखता है और सामान्य दूरी से देखे जाने पर तस्वीरें भी शार्प नज़र आती हैं। हमें फोन में ब्राइटनेस पसंद आई और सूरज की रोशनी में भी फोन को अच्छे से पढ़ा जा सकता है। कलर अच्छे से सैचुरेटेड होते हैं और व्यूइंग एंगल भी अच्छा रहता है। ओप्पो ने गोरिल्ला ग्लास 4 का इस्तेमाल किया है लेकिन फोन में पहले से एक स्क्रीन गार्ड लगाया गया है। इसके अलावा फोन के बॉक्स में भी एक अतिरिक्त स्क्रीन गार्ड मिलेगा।
 
Oppo

ओप्पो ए57 के दांयीं तरफ एक सिम ट्रे है जिसे दो नैनो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड (256 जीबी तक) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। अलग से एसडी कार्ड स्लॉट होने की वजह से यूज़र जब चाहें तब दो सिम कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन में एक  स्टैंडर्ड माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है और नीचे की तरफ एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। ओप्पो ए57 के रियर पर कैमरा लेंस के चारों तरफ एक पतले रिंग के अलावा कैमरे के लिए कोई और उभार नहीं है।

ओप्पो ए57 पतला, हल्का और इस्तेमाल करने में आसान है। बॉक्स में आपको एक माइक्रो-यूएसबी केबल, चार्जर, ईयरफोन, केस, स्क्रीन गार्ड, सिम इजेक्टर टूल और कुछ मैनुअल मिलेंगे।

ओप्पो ए57 स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
ओप्पो ए57 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। अगर बात करें परफॉर्मेंस की तो यह लगभग ओप्पो एफ1एस में दिए गए मीडियाटेक6750 की तरह ही है। फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। ओप्पो ए57 के दूसरे स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन (सिंगल बैंड), एफएम रेडियो, यूएसबी, ओटीजी और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। सभी भारतीय बैंड पर वीओएलटीई और 4जी सपोर्ट भी मिलता है।

ओप्पो ए57 कलरओएस 3.0 पर चलता है जो एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। जरूरी कस्टमाइज़ेशन के बावज़ूद इंटरफेस काफ़ी अच्छे से चलता है। फोन में आईओएस का प्रभाव अभी भी है लेकिन यह वीवो के कस्टम ओएस की ही तरह ज्यादा कठिन है। अब नोटिफिकेशन शेड में दो पेज हैं, टॉगल स्विच और ऐप अलर्ट अलग-अलग कर दिए गए हैं। ओप्पो ने फोन में कस्टम ऐप स्टोर दिया है। इसके अलावा बैकअप के लिए ओ-क्लाउड और एक हाथ से फोन इस्तेमाल करने व स्क्रीन ऑफ करने के लिए जेस्चर भी दिए हैं। फोन में डुओ के साथ गूगल सूट और कुछ थर्ड पार्टी ऐप जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और अमेज़न भी दिए गए हैं।

ओप्पो ए57 परफॉर्मेंस
ओप्पो ए57 में हल्के गेम अच्छे से चलते हैं। कैमरे को देर तक इस्तेमाल करते समय फोन हल्का गर्म हो जाता है। औसतन, हमें फोन में 1.4 जीबी रैम खाली मिली जो कि फोन को आसानी से चलाए रखने के लिए बेहद अच्छा है।
 
Oppo

फिंगरप्रिंट सेंसर अच्छी तरह काम करता है और यह तेजी से फिंगरप्रिंट की पहचान कर लेता है। फिंगरप्रिंट सेंसर को ऐप और फाइल लॉक करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 1080 पिक्सल तक वीडियो प्ले कर सकते हैं और स्टॉक म्यूज़िक प्लेयर से हाई-बाइट्रेट फ्लैक फाइल भी प्ले की जा सकती हैं। ओप्पो ए57 में स्पीकर की बात करें तो शोर होने पर मीडिया के लिए बहुत तेज आवाज़ नहीं मिलती लेकिन अलर्ट और रिंगटोन के लिए यह ठीक-ठाक है।   

कैमरे की बात करें तो ओप्पो ए57 स्मार्टफोन में ओप्पो एफ1एस की तरह ही 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे से अच्छी रोशनी में बेहतरीन तस्वीरें आती हैं। सेल्फी शार्प और डिटेलिंग के साथ देखी जा सकती हैं। हालांकि, ओप्पो ए57 से कम रोशनी में ली जाने वाली तस्वीरें थोड़ी बिखरी हुई लिखती हैं। स्क्रीन फ्लैश भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है तो जब तक आप फोन को अपने चेहरे के बिल्कुल पास नहीं रखते हैं, तब तक किसी बेहद अच्छी तस्वीर की उम्मीद ना रखें। ब्यूटी मोड में एक बैकग्राउंड ब्लर फिल्टर है। ओप्पो ए57 में दूसरे मोड में पैनोरमा, वीडियो और टाइम-लैप्स शामिल हैं।
 
oppo
oppo
oppo

ओप्पो ए57 के रियर कैमरे से दिन की रोशनी में डिटेलिंग के साथ अच्छे लैंडस्केप और मैक्रो शॉट आते हैं। कलर अच्छे दिखते हैं और फोकस स्पीड भी अच्छी है। कम रोशनी में परफॉर्मेंस औसत रहती है। ओप्पो ए57 में 1080 पिक्सल तक का वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है और क्वालिटी भी ठीक रहती है। शूटिंग मोड में अल्ट्रा एचडी मोड शामिल है जिससे एक साथ चार तस्वीरें ले सकते हैं। इसके अलावा एक्सपर्ट मोड, फिल्टर, जिफ़ और डबल एक्सपोज़र शामिल हैं।

ओप्पो ए57 में 2900 एमएएच की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है जो एक बार चार्ज करने पर पूरे दिन तक चल जाती है। हमारे एचडी वीडियो लूप टेस्ट में फोन की बैटरी 12 घंटे 7 मिनट तक चली, जिसे खराब नहीं कहा जा सकता। फोन में फास्ट चार्जिंग नहीं दी गई है, इसलिए बैटरी को फुल चार्ज होने में थोड़ा समय लगता है।

हमारा फैसला
14,990 रुपये की कीमत में ओप्पो ए57 एक अच्छा पैकेज है और इसमें बहुत कुछ ओप्पो एफ1एस जैसा है। लेकिन दाम की बात करें तो यह ज्यादा किफ़ायती है, जिससे यह ओप्पो एफ1एस से ज्यादा बेहतर साबित होता हहै। कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस सबसे बढ़िया नहीं है और बेसिक फ़ीचर जैसे बैकलिट बटन और डुअल बैंड वाई-फाई भी नहीं हैं। लेकिन अच्छी बात है कि इसमें वैसा ही सीपीयू, अच्छी बिल्ड क्वालिटी और एक बेहद अच्छा फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

इसके अलावा ओप्पो एफ1एस की तुलना में ओप्पो ए57 खरीदने का एक और कारण है एंड्रॉयड मार्शमैलो का मिलनी। जैसा कि ओप्पो ने बताया है उसके अनुसार, ओप्पो एफ1एस लॉलीपॉप पर ही टिका रहेगा। यही बात ओप्पो ए57 में नूगा अपडेट ना मिलने पर भी लागू होती है लेकिन कम से कम अभी तो यह ओएस नया कहा जा सकता है।

अगर सेल्फी आपके लिए बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती, तो इस कीमत में मोटो जी4 प्लस (जब तक मोटो जी5 बाजार में नहीं आ जाता) ज्यादा बेहतर विकल्प है। (रिव्यू)  हालांकि, अगर आाप ओप्पो एफ1एस की कीमत कम होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो ओप्पो ए57 फ़ीचर और परफॉर्मेंस के तौर पर ज्यादा बेहतर रहेगा।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Bright and vivid display
  • Good battery life
  • Decent app performance
  • Cameras fare well in daylight
  • Dedicated microSD slot
  • कमियां
  • No backlit buttons
  • Average low-light camera performance
डिस्प्ले5.20 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल
रैम3 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता2900 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 6.0
रिज़ॉल्यूशन720x1280 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  2. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  3. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
  4. Lava Blaze Duo 5G फोन Rs 2 हजार सस्ते में खरीदने का मौका, 64MP कैमरा, 8GB रैम जैसे हैं फीचर्स
  5. OnePlus Watch 3 के लॉन्च से पहले रेंडर्स लीक, डिजाइन, बैटरी समेत कई फीचर्स का खुलासा
  6. सिंगल चार्ज में 11 घंटे चलने वाला Xiaomi Burgundy Red Mini ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, जानें कीमत
  7. देश की EV इंडस्ट्री 2030 तक बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये की होगीः गडकरी 
  8. Pushpa 2 Collection Day 16: अल्लू अर्जुन की Pushpa-2 भारत में Rs 1000 करोड़ के पार!
  9. मिस्र के प्राचीन मकबरे में मिलीं 'सोने की जीभ' के साथ 13 ममी!
  10. बार-बार भूलते हैं चीजें? JioTag Go ढूंढकर देगा, जानें कीमत, और कैसे करता है काम
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »