चीन में
बिक्री शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही ओप्पो ए37 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ओप्पो ए37 स्मार्टफोन भारत में 11,990 रुपये में मिलेगा। ओप्पो ए37 में बिक्री 1 जुलाई से शुरू होगी। यह गोल्ड और ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
ओप्पो ए37 में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 293 पीपीआई है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित कलरओएस 3.0 पर चलता है। यह डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आएगा। चीन में इस हैंडसेट का गोल्ड, ग्रे और रोज़ गोल्ड कलर वेरिएंट को उपलब्ध कराया गया है।
ओप्पो ए37 में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे यूज़र माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के जरिए बढ़ा पाएंगे। कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीआरएस/ एज, 3जी, 4जी, ब्लूटूथ, एनएफसी, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी-ओटीजी और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं। ओप्पो की लिस्टिंग से ए37 में भारतीय एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद होने की पुष्टि हुई है।
ओप्पो ए37 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह एलईडी फ्लैश, बीएसआई सेंसर, एफ/2.2 अपर्चर और फुल-एचडी (1080 पिक्सल) वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता से लैस है। फ्रंट कैमरा का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसको पावर देने के लिए मौजूद है 2630 एमएएच की बैटरी। डाइमेंशन 143.1x71x7.68 मिलीमीटर है और वज़न 136 ग्राम।