OnePlus Open पर ई-कॉमर्स साइट Amazon सबसे तगड़ा ऑफर लेकर आई है। अगर आपके पास लाख रुपये नहीं तो आप सिर्फ 149 रुपये देकर भी OnePlus Open को अपना बना सकते हैं। जी हां अमेजन अपने यूजर्स को 149 रुपये में OnePlus Open को ट्राई एंड बाय ऑफर के तहत प्रदान कर रही है। आपने फोन ऑर्डर किया और आपको फोन पसंद नहीं आया है तो आप महज 149 रुपये में ही इसे रिटर्न कर सकते हैं। आइए OnePlus Open पर मिलने वाली इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus Open Offers
OnePlus Open के 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट को भारतीय बाजार में बीते साल अक्टूबर 1,39,999 रुपये में
लॉन्च किया गया था। हालांकि, वर्तमान में यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Amazon पर
1,04,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। डील सिर्फ यह नहीं है,बल्कि इस स्मार्टफोन को मात्र 149 रुपये देकर आप अपना
बना सकते हैं। आपको 20 मिनट तक फोन ट्राई करने का मौका मिलेगा, जिसमें आप यह तय कर सकते हैं कि आपके लिए यह फोन कैसा है। अगर ट्रायल के दौरान आपको फोन पसंद आ जाता है तो आप अपने अमेजन अकाउंट के जरिए खरीदारी पूरी कर सकते हैं। अगर पसंद नहीं आता है तो रिप्रेजेंटेटिव फोन को वापस ले जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के कुछ पिनकोड तक ही सीमित है।
OnePlus Open Specifications
OnePlus Open में 7.82 इंच की 2K फ्लेक्सी फ्लुइड एलटीपीओ 3.0 एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 2268x2440 पिक्सल, 1-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस सपोर्ट शामिल है। वहीं दूसरी 6.31 इंच की 2के एलटीपीओ 3.0 सुपर फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1116x2484 पिक्सल, 10-120Hz डायनेमिक रिफ्रेश रेट, 240Hz टच रिस्पॉन्स रेट और 2,800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। OnePlus का यह फोल्डेबल फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 चिप से लैस है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Open के रियर में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, OIS, EIS सपोर्ट के साथ एफ/2.6 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और एफ/2.2 अपर्चर के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए f/2.2 अपर्चर के साथ 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी 3.1 कनेक्टिविटी शामिल है। यह स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, सेंसर कोर, ई-कंपास, फ्लिक-डिटेक्ट सेंसर और एक अंडर-स्क्रीन एंबिएंट लाइट सेंसर समेत कई अन्य सेंसर से लैस है। इस फोल्डेबल फोन में 4,800mAh बैटरी दी गई है जो कि 67W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का सपोर्ट शामिल है।