OnePlus Ace 5 सीरीज के बाद कंपनी अब इसकी सक्सेसर OnePlus Ace 6 सीरीज पर काम कर रही है। OnePlus Ace 6 सीरीज को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। कयास है कि सीरीज के Ace 6 और Ace 6 Pro फोन दिसंबर में दस्तक दे सकते हैं। फोन में कंपनी धांसू फीचर्स देने वाली है जो अभी से लीक्स और अफवाहों में छाए हुए हैं। ये स्मार्टफोन फ्लैट डिस्प्ले, 7500mAh से भी ज्यादा बैटरी, Snapdragon फ्लैगशिप लेवल चिपसेट से लैस होकर आ सकते हैं। इसी कड़ी में एक नया अपडेट Ace 6 स्मार्टफोन्स के बारे में सामने आया है। आइए जानते हैं विस्तार से।
OnePlus Ace 6 सीरीज पर कंपनी तेजी से काम कर रही है और यह सीरीज इस साल के अंत में दस्तक दे सकती है। अब OnePlus Ace 6 सीरीज स्मार्टफोन्स के बारे में चीन के जाने माने टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक बड़ा अपडेट (
via) दिया है। OnePlus Ace 6 और OnePlus Ace 6 Pro के बारे में टिप्स्टर का कहना है कि फोन को वर्तमान में 7800mAh बैटरी के साथ टेस्ट किया जा रहा है। इसमें एक नई सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल कंपनी करने वाली है।
फोन में Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट होगा जो कि फ्लैगशिप लेवल वर्जन हो सकता है। Ace 6 में Snapdragon 8 Elite और Ace 6 Pro में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है। हालांकि कंपनी वर्तमान में Ace 5 सीरीज के नए मॉडल्स की भी लॉन्च की तैयारी में है। संभावना है कि ये नए मॉडल मई महीने में ही लॉन्च किए जा सकते हैं। MediaTek का Dimensity 9400e जल्द ही लॉन्च होने वाला है और कहा जा रहा है कि OnePlus Ace 5 Racing Edition इस चिपसेट के साथ पहला फोन होगा।
Ace 5 Supreme Edition भी एक अन्य मॉडल है जो कंपनी Ace 5 Racing Edition के साथ पेश करने वाली है। इसे Ace 5 Ultra के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है। फोन में Dimensity 9400 Plus चिपसेट मिल सकता है। Ace 5 Ultra एक्सक्लूसिव तौर पर चीन के लिए पेश किए जाने की खबर है। हालांकि OnePlus Racing Edition का एक वर्जन कंपनी ग्लोबल मार्केट में OnePlus Nord 5 के रूप में पेश कर सकती है। अब देखना होगा कि Ace 5 सीरीज में ये नए फोन क्या खास फीचर्स जोड़ने वाले हैं।