OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 का लॉन्च कंपनी ने 17 अक्टूबर के लिए घोषित कर दिया है। OnePlus 15 में 165Hz का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसमें 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। फोन में स्नैपड्रैगन का दमदार चिपसेट होगा और यह 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा से लैस हो सकता है। OnePlus Ace 6 में 1.5K BOE OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
OnePlus Ace 6 और Ace 6 Pro जल्द ही पेश होने वाले हैं। OnePlus Ace 6, 6 Pro में 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ 6.83 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले होगी, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसमें एक अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 सीरीज प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें मेटल मिडिल फ्रेम होगा, लेकिन अभी यह कंफर्म हुआ है कि इसमें IP68 रेटिंग होगी या नहीं।
OnePlus Ace 6 सीरीज पर कंपनी तेजी से काम कर रही है और यह सीरीज इस साल के अंत में दस्तक दे सकती है। फोन को वर्तमान में 7800mAh बैटरी के साथ टेस्ट किया जा रहा है। इसमें एक नई सिलिकॉन-कार्बन बैटरी का इस्तेमाल कंपनी करने वाली है। Ace 6 में Snapdragon 8 Elite और Ace 6 Pro में Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट दिया जा सकता है।
एक पॉपुलर टिपस्टर ने OnePlus Ace 5 सीरीज और अपकमिंग Ace सीरीज की बैटरी डिटेल्स को शेयर किया है। दावा किया गया है कि मिड-रेंज परफॉर्मेंस स्मार्टफोन 6,850mAh बैटरी या 7,000mAh सिंगल-सेल बैटरी के साथ आएंगे, जबकि हल्के वजन और स्लिम डिजाइन के साथ आने वाले मिड-रेंज हैंडसेट में 5,640mAh या 5,750mAh क्षमता की बैटरी मिलेगी।
OnePlus Ace 5 Pro और वेनिला Ace 5 मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है। एक टिप्सटर के अनुसार, इनमें 6,500mAh बैटरी और 100W चार्जिंग आउटपुट मिलेगा। इससे पहले इनके डिस्प्ले फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन को भी लीक किया जा चुका है। सीरीज के Pro वेरिएंट में अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।