OnePlus नई Ace 5 Pro सीरीज पर काम कर रही है। इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का खुलासा टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने किया है। टिप्सटर का कहना है कि अपकमिंग वनप्लस में 1.5K रेजॉलूशन वाला BOE X2 फ्लैट एमोलेड डिस्प्ले दिया जाएगा। फ्लैट डिस्प्ले इस बात का संकेत है कि फोन का डिजाइन किसी अपकमिंग ओपो फ्लैगशिप से मिलता-जुलता हो सकता है।
OnePlus Ace 5 Pro और वेनिला Ace 5 मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स को लीक किया गया है। एक टिप्सटर के अनुसार, इनमें 6,500mAh बैटरी और 100W चार्जिंग आउटपुट मिलेगा। इससे पहले इनके डिस्प्ले फीचर्स और लॉन्च टाइमलाइन को भी लीक किया जा चुका है। सीरीज के Pro वेरिएंट में अपकमिंग Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
OnePlus Ace 3 Pro में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-800 प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा।
इतिहास देखा जाए, तो कंपनी पिछले Ace मॉडल्स को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में रीबैज करके पेश कर चुकी है। उदाहरण के लिए Ace 3 को भारत में OnePlus 12R के रूप में लॉन्च किया गया था।