OnePlus 8 की अगली सेल 4 जून को, मिलेंगे ये ऑफर्स

OnePlus 8 की बिक्री 4 जून को अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस सेल में भी पिछली सेल की तरह एसबीआई कार्ड और ईएमआई खरीदारी पर ग्राहकों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 30 मई 2020 10:28 IST
ख़ास बातें
  • OnePlus 8 की बिक्री अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे होगी शुरू
  • SBI कार्ड और EMI खरीदारी पर मिलेगी 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट
  • Snapdragon 865 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरा से लैस है OnePlus 8 स्मार्टफोन

OnePlus 8 की भारत में कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है

OnePlus 8 की अगली सेल अब 4 जून को दोपहर 12 बजे एक बार फिर शुरू होगी। कंपनी OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro की सेल शुक्रवार, 29 मई से शुरू करने वाली थी, लेकिन संभवतः कोरोनोवायरस के संक्रमण के कारण प्रोडक्शन में हो रही समस्याओं के चलते दोनों स्मार्टफोन की फुल सेल को स्थगित कर दिया गया है और इसके बजाय कंपनी ने वनप्लस 8 की एक स्पेशल लिमिटेड सेल को आयोजित किया। यह सेल 29 मई को Amazon India पर शुरू की गई थी। अमेज़न ने वनप्लस 8 स्पेशल लिमिटेड सेल में कई ऑफर भी दिए, जिसमें से एक SBI कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2,000 रुपये की छूट था।
 

OnePlus 8 price in India, sale time, launch offers

वनप्लस 8 के 6 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट की भारत में कीमत 41,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,999 रुपये है, जबकि 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प 49,999 रुपये में आता है। OnePlus 8 का 12 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट ग्लेशियल ग्रीन, ऑनिक्स ब्लैक और इंटरस्टैलर ग्लो रंग विकल्पों में आता है। वहीं, इसका 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट ग्लेशियल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसका सबसे बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट केवल ग्लेशियल ग्रीन रंग में उपलब्ध होगा।

OnePlus 8 की बिक्री 4 जून को अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इस सेल में भी पिछली सेल की तरह एसबीआई कार्ड और ईएमआई खरीदारी पर ग्राहकों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा जिन ग्राहकों ने वनप्लस 8 को प्री-बुक किया था और वे इस स्मार्टफोन को पिछली सेल में नहीं खरीद सके, उन्हें 1,000 रुपये का Amazon Pay कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा अधिकांश प्रमुख बैंकों के कार्ड के जरिए ग्राहक OnePlus 8 को 12 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई (बिना ब्याज़ की किस्त) पर खरीद सकेंगे। इतना ही नहीं, Jio की ओर से स्मार्टफोन खरीदने वाले जियो ग्राहकों को 6,000 रुपये कीमत का लाभ भी दिया जाएगा।

भारत में OnePlus 8 Pro कब बिक्री के लिए पेश किया जाएगा, इस पर फिलहाल कोई स्पष्टता नहीं है। वनप्लस ने कहा है कि मैन्युफेक्चरिंग प्लांट में फिर से दोनों फोन का प्रोडक्शन शुरू हो गया है, इसलिए उम्मीद है कि कंपनी इन दोनों फोन की पूर्ण बिक्री की घोषणा जल्द कर सकती है।

OnePlus 8 specifications

डुअल-सिम OnePlus 8 एंड्रॉयड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलता है। इसमें 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 3डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी और 12 जीबी LPDDR4X रैम दिए गए हैं।

यह तीन रियर कैमरों के साथ आता है। यहां 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.75 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया। फोन 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। सेल्फी की बात करें तो वनप्लस 8 में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 2.45 लेंस है।

OnePlus 8 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 128 जीबी और 256 जीबी। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं। यह फोन भी इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
Advertisement


OnePlus के इस हैंडसेट में 4,300 एमएएच की बैटरी है। OnePlus 8 स्मार्टफोन Warp Charge 30T को सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 160.2x72.9x8.0 मिलीमीटर और वज़न 180 ग्राम।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Very good build quality
  • Vivid display
  • Excellent performance and software
  • Solid battery life
  • Decent camera performance
  • Bad
  • No IP rating or wireless charging
  • Low-light video could be better
  • 12GB variant isn’t great value
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.55 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865

फ्रंट कैमरा

16-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

48-मेगापिक्सल + 16-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल

रैम

12 जीबी

स्टोरेज

256 जीबी

बैटरी क्षमता

4300 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 10

रिज़ॉल्यूशन

1080x2400 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  2. AirPods Pro 3 हो रहे 9 सितंबर को लॉन्च, एडवांस फीचर्स के साथ होंगी ये खासियतें
  3. आपके Samsung डिवाइस को Android 16-बेस्ड One UI 8 कब मिलेगा? लीक हुई इस लिस्ट में देखें
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple Watch Series 11, Watch SE, Watch Ultra 3 से लेकर AirPods Pro 3 में क्या होगा खास, यहां जानें सबकुछ
  2. iPhone 17 Air के लॉन्च से पहले हो गया फीचर्स का खुलासा, जानें क्या होगा खास
  3. iPhone 17 Pro और Max मॉडल्स तोड़ेंगे रिकॉर्ड, मिलेगी अब तक की सबसे लंबी बैटरी लाइफ!
  4. iPhone 17 सीरीज लॉन्च से पहले कितने सस्ते मिल रहे iPhone 15, Plus, iPhone 16, Plus, Pro और Pro Max
  5. 35 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Nothing का फ्लैगशिप स्मार्टफोन, ये है डील
  6. iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से पहले की बैटरी का खुलासा, लॉन्च इवेंट से पहले जानें क्या होगा अलग
  7. Apple iPhone 17 सीरीज आज हो रही लॉन्च, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
  8. Moto Pad 60 Neo जल्द होगा भारत में लॉन्च, 7,040mAh की बैटरी
  9. Mercedes-Benz ने 39 इंच की हायपरस्क्रीन के साथ लॉन्च की इलेक्ट्रिक SUV GLC EV, जानें रेंज, स्पेसिफिकेशंस
  10. Xiaomi 15T सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Leica-ट्यून्ड होगी रियर कैमरा यूनिट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.