OnePlus इस महीने अपने नए फोन OnePlus 13T को पेश करने वाला है, जिसकी पुष्टि ब्रांड ने की है। OnePlus 13T प्रीमियम डिजाइन और पावरफुल फीचर्स के साथ एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होगा। कंपनी फोन को स्मॉल-स्क्रीन पावरहाउस टैगलाइन के साथ प्रमोट कर रही है, जो एक ऐसे डिवाइस की ओर इशारा करता है जो पोर्टेबिलिटी को हाई परफॉरमेंस के साथ पैक करता है। हालांकि, वनप्लस ने सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कई लीक्स से आगामी फोन के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। आइए OnePlus 13T के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13T Price (Expected)
OnePlus 13T बाजार में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ सबसे किफायती कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन हो सकता है। 13T को 4,000 युआन (लगभग 47,049 रुपये) से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। OnePlus ने 13T को पेश करने की घोषणा अप्रैल फूल्स डे पर की है तो ऐसे में कुछ भी हो सकता है, क्योंकि ब्रांड कभी-कभी इस मौके पर मजेदार खुलासे करता है। वैसे उम्मीद है कि इस महीने वनप्लस एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन ला सकता है, लेकिन यह देखना होगा कि आगामी फोन OnePlus 13T होगा या नहीं। बाजार में इस फोन की टक्कर Oppo Find X8s से हो सकती है।
OnePlus 13T Specifications, Features
रिपोर्ट के अनुसार, OnePlus 13T में 1.5K रेजॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच की फ्लैट डिस्प्ले दी जाएगी जो कि कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में शार्प विजुअल प्रदान करेगी। इस फोन में 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलेगा जो फ्लैगशिप-लेवल परफॉर्मेंस प्रदान करेगा। इसके अलावा
OnePlus अपना विंडचेजर गेमिंग इंजन इंटीग्रेटेड कर सकता है जो कि गेमिंग परफॉर्मेंस को एडजेस्ट करने के लिए CPU फ्रीक्वेंसी और वोल्टेज को ऑप्टिमाइज करता है।
डिजाइन की बात करें तो आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं हुआ है। लीक से पता चला है कि दो रियर कैमरा हैं, जिसमें वर्टिकल या हॉरिजॉन्टल ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। एक रेंडर के अनुसार, वनप्लस 13टी में Xiaomi Mi 11 Lite के समान कैमरा मॉड्यूल हो सकता है। लीक से पता चला है कि 13T में मेटल मिडिल फ्रेम और ग्लास बैक होगा।