वनप्लस अपने आने वाले स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले लगातार टीज़र जारी कर रही है। कंपनी का इरादा लॉन्च से पहले वनप्लस 5 के बारे को सुर्खियों में बनाए रखने का है। इस साल आने वाले OnePlus 5 के
प्रोसेसर, नाम और संभावित कल वेरिएंट के अलावा डीएक्सओ के साथ साझेदारी में विकसित किए जा रहे कैमरे के बारे में टीज़र से पुष्टि हो चुकी है। अब, एक नए टीज़र से
OnePlus 5 के डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिली है। इसके अलावा 15 जून लॉन्च की तारीख का भी दोबारा पता चला है।
वीबो पर, OnePlus के सीईओ पीट लाउ ने
बाताया कि OnePlus 5 अभी तक का सबसे पतला फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। अनुवाद किए जाने के चलते यह जानना मुश्किल है कि उनका मतलब अभी तक आए सभी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में सबसे पतले होने का है या फिर सबसे पतले OnePlus फ्लैगशिप होने से है। अगर उनका मतलब सबसे पतले वनप्लस फ्लैगशिप से है तो, हमें वनप्लस एक्स को इस कैटेगरी से अलग रखना होगा, क्योंकि यह एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन नहीं है। लाउ ने यह भी कहा कि वनप्लस ने वनप्लस 5 को पतला बनाने के लिए किसी तरह का समझौता नहीं किया और वह पहले ही इस डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके अलावा, एक लीक पोस्टर से भी पता चलता है कि OnePlus 5 स्मार्टफोन 15 जून को लॉन्च होगा।
इससे पहले एक इंटरनल मेल लीक होने से भी 15 जून को फोन लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली थी। बहरहाल, वीबो पर लीक हुआ पोस्टर बेहद साधारण लग रहा है और हो सकता है कि यह फर्जी हो। अगर यह पोस्टर सही भी है तो इसमें साफतौर पर वनप्लस 5 के 15 जून को लॉन्च किए जाने का ज़िक्र नहीं है।
वनप्लस 5 की
लीक तस्वीरों से स्मार्टफोन के एक पैटर्नयुक्त रियर के साथ आने का पता चला है। फोन में एक वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप, एक मेटल रिम और आगे की तरफ़ होम बटन होगा। कंपनी ने पुष्टि कर दी है कि वनप्पलस 5 में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर होगा।
प्रोसेसर के अलावा, OnePlus 5 में 5.5 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) डिस्प्ले होने की उम्मीद है। वनप्लस 3टी के अपग्रेडेड वेरिएंट में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
चीनी कंपनी ने इसी सप्ताह
आधिकारिक तौर पर ऐलान किया था कि
वनप्लस 3टी को बंद कर दिया जाएगा। और अभी फोन के बचे हुए स्टॉक की बिक्री हो रही है। बात करें भारत की तो, कंपनी ने बताया कि भारत में इस साल अभी वनप्लस 3टी (64 जीबी और 128 जीबी दोनों वेरिएंट) खरीदने के लिए उपलब्ध रहेगा।