OnePlus चीनी बाजार में 31 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर
OnePlus 13 लॉन्च करने वाला है। ब्रांड ने अब तक स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ खुलासा कर दिया है। हाल ही में वनप्लस ने एक वीबो पोस्ट के जरिए बैटरी साइज, चार्जिंग कैपेसिटी और कई चीजों का खुलासा किया है। आइए OnePlus 13 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से जानते हैं।
OnePlus 13 में कैसी होगी बैटरी
पोस्टर से कंफर्म हुआ है कि
OnePlus 13 में 6,000mAh की बैटरी होगी। इसका मतलब है कि OnePlus 13 में अब तक की सबसे बैटरी होगी, जो कि किसी भी OnePlus फोन में दी गई है। दूसरा पोस्टर से कंफर्म होता है कि यह 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट करेगा। 100W SuperVOOC चार्जिंग के साथ फोन सिर्फ 36 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक जा सकता है।
इसके अलावा OnePlus 13 100W UFCS प्रोटोकॉल का सपोर्ट करता है, जो थर्ड-पार्टी एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा प्रदान करता है। SUPERVOOC S चिप इंटीग्रेशन के साथ फोन प्रभावशाली 99.5% डिस्चार्ज एफिशिएंसी पा सकता है जो कि एक्सटेंडेड और एफिशिएंट इस्तेमाल के लिए बैटरी आउटपुट प्रदान करता है। ब्रांड द्वारा जारी किए गए अन्य पोस्टर से कंफर्म होता है कि OnePlus 13 के बाईं ओर एक अलर्ट स्लाइडर फीचर मिलेगा। इसके अलावा फोन फास्ट डाटा ट्रांसफर के लिए आईआर ब्लास्टर, मल्टी-फंक्शनल एनएफसी और यूएसबी 3.2 जेन यूएसबी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
OnePlus 13 Specifications
वनप्लस ने इनके अलावा पहले ही पुष्टि कर दी है कि OnePlus 13 में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, एआई नॉयज रिडक्शन के लिए 4 माइक्रोफोन होंगे और एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50 मेगापिक्सल LYT-808 प्राइमरी कैमरा, OIS के साथ एक 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसके अलावा वनप्लस 13 में 6.82 इंच की 2K 120Hz OLED डिस्प्ले के साथ Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जाएगा।