OnePlus आधिकारिक तौर पर 5 दिसंबर को आयोजित होने वाले लॉन्च इवेंट में
OnePlus 12 की घोषणा की है। चीन में OnePlus के प्रेसिडेंट Li Jie ने OnePlus 12 को 'फ्लैगशिप ऑफ द डिकेट' बताया है। OnePlus का आगामी फ्लैगशिप फोन, पावर के मामले में सभी Snapdragon 8 Gen 3 बेस्ड फोन को टक्कर देगा।
लॉन्च इवेंट की घोषणा के बाद Li Jie ने प्रोडक्ट के बारे में
जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से इसका दावा करने की हिम्मत नहीं की है। टीम ने हुड के तहत फोन के कई पहलुओं को एडजेस्ट, पॉलिश और कस्टमाइज करना जारी रखा है।
आगामी फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ आता है, जिसने टीम के अनुसार OnePlus वनप्लस फ्लैगशिप पर एक नया परफॉर्मेंस रिकॉर्ड स्थापित किया है। फोन में वर्ल्ड लेवल "2के ओरिएंटल स्क्रीन" है। इसके अलावा स्मार्टफोन में डिस्प्ले के साथ एक आई केयर सॉल्युशन प्रदान करने की भी जानकारी है जो कि अब तक पहले नहीं देखा गया है।
कैमरा सेटअप की बात की जाए तो ब्रांड ने हमेशा की तरह हैसलब्लैड के साथ सपोर्ट किया है। फोन में प्राइमरी कैमरे के अंदर Sony LYT-808 इमेज सेंसर है। यह हासेलब्लैड द्वारा तैयार "नई जनरेशन के सुपर लाइट और शैडो इमेजिंग सिस्टम" के साथ भी आता है। ली जी आगे कहा है कि कंपनी ने परफॉर्मेंस के साथ-साथ पूरे यूजर्स एक्सपीरियंस के मामले में अन्य सभी फ्लैगशिप के साथ टक्कर करने के लिए काफी समय निवेश किया है।
OnePlus 12 के अनुमानित स्पेसिफिकेशंस
रिपोर्ट्स के अनुसार,
OnePlus 12 में 6.82 इंच की BOE X1 OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका 2K रेजोल्यूशन, रिफ्रेश रेट 120Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर चलेगा। इस स्मार्टफोन में 5,400mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 100W चार्जिंग सपोर्ट का सपोर्ट करेगी।
स्मार्टफोन के रियर में OIS सपोर्ट वाला LYT-808 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल IMX581 अल्ट्रा वाइड कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 64 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा होगा। वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 पर काम करेगा। वनप्लस 12 में 16GB तक एलपीडीडीआर5एक्स रैम और 1TB तक यूएफएस 4.0 स्टोरेज दी जाएगी।