OnePlus ने
OnePlus 12 के ग्लोबल वर्जन पर एक बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए Pixelworks के साथ साझेदारी की है। यहां हम आपको OnePlus 12 में मिलने वाले गेमिंग एक्सपीरियंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 12 ग्लोबल ने पिक्सेलवर्क्स के X7 इंडिपेंडेंट विज़ुअल प्रोसेसर के इंटीग्रेशन के साथ गेमिंग अनुभव को फिर से रिडिफाइन किया है। OnePlus 12 एंड्रॉइड के टॉप मॉडल में से एक पर काम करता है। यह Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्लेटफॉर्म पर काम करता है और दमदार गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए Adreno GPU से लैस है। LTPO के साथ स्मार्टफोन में 2K 120Hz ProXDR डिस्प्ले है जो कि 4,500 निट्स की ब्राइटनेस प्रदान करती है। वनप्लस ने Pixelworks के साथ मिलकर Pixelworks X7 इंडिपेंडेंट विज़ुअल प्रोसेसर को इंटीग्रेटेड किया, जिससे यूनिक IRX गेमिंग एक्सपीरियंस वाले यूजर्स के लिए गेमिंग एक्सपीरियंस में ग्रोथ हुई, जिसमें सिल्की-स्मूथ मोशन, हाई फाइडेलिटी विजुअल इफेक्ट और मोबाइल गेमिंग के दौरान कूल हैंडलिंग शामिल है।
Pixelworks X7 की खासियतों में MotionEngine टेक्नोलॉजी, OnePlus 12 में लो पावर सुपर-रेजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी पेश करती हैं। इससे यूजर्स को सहज और ज्यादा स्टेबल 120fps, अल्ट्रा-क्लियर 2K सुपर-रेजॉल्यूशन विजुअल एक्सपीरियंस प्रदान करती है। यह X7 के रेंडरिंग आर्किटेक्चर के चलते किंग ऑफ ग्लोरी, गेम फॉर पीस, लीग ऑफ लीजेंड्स, जेनशिन इम्पैक्ट, क्यूक्यू स्पीड और जैसे लोकप्रिय मोबाइल गेम के गेमप्ले के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस, लो पावर और एक्सटेंडेड बैटरी लाइफ मिलती है।
OnePlus 12 कई सेटिंग्स में कलर को सटीक रूप से डिस्प्ले करने के लिए पिक्सेलवर्क्स के मल्टी-ब्राइटनेस कलर कैलिब्रेशन का भी इस्तेमाल करता है। 3D LUT मैथड का इस्तेमाल करते हुए यह टेक्नोलॉजी कलर, सेचुरेशन और ब्राइटनेस जैसी परफॉर्मेंस को एडजेस्ट करती है। इससे पता चलता है कि स्क्रीन पर कलर अलग-अलग लाइटिंड कंडीशन में ह्यूमन आई से मिलते हैं, जिससे ऑथेंटिक और विविड विजुअल मिलते हैं।
सामान्य कंसोल और पीसी के मुकाबले में मोबाइल डिवाइसेज पर गेम खेलना टेक दिग्गजों के लिए बड़ी चुनौती है। पीसी से अलग ग्रिड से डायरेक्ट पावर जरूरी है, लैपटॉप और स्मार्टफोन जैसे मोबाइल डिवाइस बैटरी पावर पर निर्भर करते हैं, जिससे एनर्जी एफिशिएंसी जरूरी होती है। IRX सर्टिफाइड OnePlus 12 पिक्सेलवर्क्स के IRX रेंडरिंग एक्सेलेरेशन सॉल्युशन को शामिल करके इस दिक्कत को दूर करता है।