Nubia ने चीनी बाजार में नया स्मार्टफोन
Nubia Z70 Ultra लॉन्च कर दिया है। Z70 Ultra में Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 24GB LPDDR5X RAM और 1TB UFS 4.0 PRO स्टोरेज से लैस है। इस फोन में 6.85 इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले दी गई है। यहां हम आपको Nubia Z70 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Nubia Z70 Ultra Price
Nubia Z70 Ultra के 12GB/256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत
4599 yuan (लगभग 53,680 रुपये), 16GB/512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4999 yuan (लगभग 58,350 रुपये), 16GB/512GB स्टारी नाइट कलेक्टर्स एडिशन की कीमत 5499 yuan (लगभग 64,185 रुपये), 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5599 yuan (लगभग 65,350 रुपये), 16GB/1TB स्टारी नाइट कलेक्टर्स एडिशन की कीमत 5999 yuan (लगभग 70,005 रुपये) और 24GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 6299 yuan (लगभग 73,510 रुपये) है। यह स्मार्टफोन चीन में अभी ऑर्डर के लिए उपलब्ध है, लेकिन बिक्री 25 नवंबर से शुरू होगी।
Nubia Z70 Ultra Specifications
Nubia Z70 Ultra में 6.85 इंच की 1.5K OLED BOE Q9+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2688×1216 पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट, 960Hz तक टच सैंपलिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कलर गेमट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में एड्रेनो 830 जीपीयू के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3एनएम मोबाइल प्लेटफॉर्म शामिल है। इस स्मार्टफोन में 12GB / 16GB / 24GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB / 512GB / 1TB UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड नेबुला AIOS पर काम करता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Z70 Ultra के रियर में f/1.59-f/4.0 वेरिएबल अपर्चर और OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.2 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल का ओमनीविजन OV64B पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का ओमनीविजन कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के लिए इस फोन की लंबाई 164.3 मिमी, चौड़ाई 77.1 मिमी, मोटाई 8.6 मिमी और वजन 228 ग्राम है। फोन IP68 और IP69 रेटिंग से लैस है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G NSA/SA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एनएफसी शामिल है। इसमें 6150mAh बैटरी दी गई है जो कि 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।