चाइनीज टेलीकॉम कंपनी ZTE के सब-ब्रांड Nubia ने Z50 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च किया है। पिछले वर्ष दिसंबर में Z50 को लॉन्च किया गया था। Nubia Z50 Ultra में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। इसमें अल्ट्रा-स्लिम बेजेल्स के साथ नॉच-फ्री AMOLED डिस्प्ले और सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए एक अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसका शुरुआती प्राइस 3,999 युआन (लगभग 47,200 रुपये) है।
Nubia Z50 Ultra के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
इस
स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले नो नॉच या पंच-होल के साथ है जो फुल स्क्रीन एक्सपीरिएंस देता है। इसका फुल HD+ (1,116x2,480 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 Hz का रिफ्रेश रेट है। इसमें 1,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 10 बिट कलर सपोर्ट है। यह एंड्रॉयड 13 बेस्ड MyOS 13 पर चलता है और इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट है। इसमें 64 मेगापिक्सल का Sony IMX787 मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन ((OIS) के साथ है। इसके अलावा 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम कैमरा OIS के साथ और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है जो एक मैक्रो कैमरा के तौर पर भी काम करता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले Z50 Ultra में 16 मेगापिक्सल का OmniVision OV16E1Q अंडर-डिस्प्ले कैमरा 2.24 m सुपर पिक्सल साइज के साथ है।
कंपनी का कहना है कि इसके लाइट ट्रांसमिटेंस में 30 प्रतिशत का सुधार है।
Nubia Z50 Ultra को ब्लैक और ग्रे कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। इसके 8 GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस 3,999 युआन (47,200 रुपये), 12 GB + 256 GB वेरिएंट का 4,299 युआन (लगभग 50,600 रुपये) और 12 GB + 256 GB का 4,699 युआन (लगभग 55,500 रुपये) है। इसके हाई-एंड 16 GB + 1 TB वेरिएंट को 5,999 युआन (लगभग 70,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
इसके स्टारी नाइट कलेक्टर्स एडिशन का प्राइस 4,999 युआन (लगभग 59,000 रुपये) रखा गया है और यह 12 GB के RAM और 512 GB की स्टोरेज के साथ आता है। यह स्मार्टफोन ब्लू कलर में है और हॉलैंड के पेंटर Vincent van Gogh की मशहूर पेंटिंग स्टारी नाइट से प्रेरित है। इस स्मार्टफोन के सभी वेरिएंट्स चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। इसकी पहली सेल 14 मार्च को शुरू होगी।