नथिंग फोन 2 (
Nothing Phone 2) स्मार्टफोन कई दिनों से चर्चाओं में है। मंगलवार को कंपनी ने कन्फर्म किया कि यह स्मार्टफोन भारत में 11 जुलाई को लॉन्च होगा। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर से लैस किया गया है। कंपनी यह भी बता चुकी है कि
Nothing Phone 2 में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा। इसकी बैटरी पिछले नथिंग फोन से थोड़ी ज्यादा 4700 एमएएच की होगी। नथिंग फोन 2 की लॉन्च डेट का ऐलान करते हुए कंपनी ने इसकी एक टीजर इमेज भी दिखाई है, जिसमें ग्लिफ इंटरफेस की झलक मिलती है।
बीते कई दिनों से इस स्मार्टफोन से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। एक हालिया लीक में टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोफोन के दो कटआउट का खुलासा हुआ है, जबकि रियर साइड में फ्लैश और कैमरा मॉड्यूल के लिए 2 और कटआउट देखे जा सकते हैं। कहा जा रहा है कि फोन में रेनफोर्स्ड कॉर्नर हैं जो गिरने पर फोन को सुरक्षा प्रदान करते हैं। Nothing ने आधिकारिक तौर पर इस फीचर का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अनुमान लगाया गया है कि फोन (2) एक सेफगार्ड कवर के साथ आ सकता है।
इसके अलावा, गीकबेंच लिस्टिंग में यह पता चला था कि इस स्मार्टफोन में 12GB RAM और एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट होगा। Nothing Phone (2) के लिए कंपनी नथिंग ओएस 2.0 को पेश करेगी, जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा। कहा जा रहा है कि कंपनी 3 एंड्रॉयड OS अपग्रेड और 3 सालों के लिए सिक्योरिटी अपडेट देगी।
अपकमिंग नथिंग फोन में 4700mAh की बैटरी होने की बात सामने आ चुकी है। बैटरी कितनी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी, अभी पता नहीं है। फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस भी अभी सामने नहीं आए हैं। डिजाइन के लेवल पर फोन को काफी मजबूती मिलने की बात कही जा रही है।