• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Nokia ने दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया एक फीचर फोन, जानें इनकी कीमत और खूबियां

Nokia ने दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया एक फीचर फोन, जानें इनकी कीमत और खूबियां

Nokia XR20 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 499 यूरो (लगभग 43,800 रुपये) है। दूसरी ओर, Nokia C30 के 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 99 यूरो (करीब 8,700 रुपये) है।

Nokia ने दो स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया एक फीचर फोन, जानें इनकी कीमत और खूबियां

Nokia X20 में 48-मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है

ख़ास बातें
  • Nokia ने XR20 और C30 स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया 6310 (2021) फीचर फोन
  • XR20 में मिलती है मजबूत बिल्ड और धूल व पानी से बचने के लिए IP68 रेटिंग
  • Android 11 (Go Edition) पर चलता है Nokia C30 स्मार्टफोन
विज्ञापन
Nokia XR20 को मंगलवार को लॉन्च किया गया, जो मजबूत बिल्ड के साथ आता है और इसे खास पानी और हल्की चोटों से बचाव के लिए इसे खास डिज़ाइन किया गया है। Nokia XR20 के अलावा, Nokia ब्रांड लाइसेंसधारी HMD Global ने Nokia C सीरीज़ में सबसे बड़ी स्क्रीन और सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला Nokia C30 एंट्री-लेवल स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। Nokia 6310 (2021) को भी फीचर फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। तीन मोबाइल फोन के अलावा, कंपनी ने ऑडियो एसेसरीज़ को भी पेश किया, जिसमें नए ट्रूली वायरलेस (TWS) ईयरबड्स, मोनो हेडसेट और वायर्ड हेडफोन शामिल हैं।
 

Nokia XR20, Nokia C30, Nokia 6310 (2021) price, availability details

Nokia XR20 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन की कीमत 499 यूरो (लगभग 43,800 रुपये) है। फोन के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत की जानकारी अभी नहीं मिली है। इसे ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा।

दूसरी ओर, Nokia C30 के 2GB + 32GB वेरिएंट की कीमत 99 यूरो (करीब 8,700 रुपये) है। इसके 3GB + 32GB व 3GB + 64GB कॉन्फिगरेशन की कीमत का खुलासा होना बाकी है। यह ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है। Nokia 6310 (2021) फीचर फोन की कीमत 40 यूरो (लगभग 3,500 रुपये) है और यह ब्लैक, डार्क ग्रीन, लाइट ब्लू और येलो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Nokia के तीनों नए फोन मंगलवार (27 जुलाई) से चुनिंदा बाजारों में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। नए मॉडल भारत भी आने वाले हैं, लेकिन देश में इनकी कीमत क्या होगी, इसका फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है।
 

Nokia XR20 specifications

डुअल-सिम (नैनो) Nokia XR20 स्टॉक अनुभव वाले Android 11 पर चलता है और इसमें तीन साल तक के लिए नियमित Android OS वर्ज़न अपग्रेड और चार साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट प्राप्त करने का वादा किया गया है। फोन में 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले को गीले हाथों और दस्ताने के साथ काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 480 चिपसेट मिलता है। डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर है। दोनों कैमरा सेंसर ZEISS ऑप्टिक्स से लैस हैं और इसमें स्पीडवर्प मोड और एक्शन कैम मोड जैसे प्रीलोडेड फीचर शामिल हैं।

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Nokia XR20 में फ्रंट में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है।

Nokia XR20 में 128GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ एनएवीआईसी, एनएफसी, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में दो स्पीकर शामिल हैं, जो OZO प्लेबैक के साथ 96dB तक साउंड प्रोड्यूस करने में सक्षम हैं। OZO Spatial Audio Capture के साथ दो माइक्रोफोन भी हैं।

HMD Global का दावा है कि Nokia XR20 अपने MIL-STD810H-प्रमाणित बिल्ड की बदौलत 1.8-मीटर तक के ड्रॉप और एक घंटे तक अंडर वाटर सर्वाइव कर सकता है। फोन IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी से बचाने का काम सकता है।

Nokia XR20 में 4,630mAh की नॉन-रिमूवेबल बैटरी है, जो वायर्ड और वायरलेस (Qi स्टैंडर्ड) चार्जिंग को सपोर्ट करती है। दावा किया गया है कि बैटरी दो दिनों तक चल सकती है। इसमें 18W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट है। फोन का डायमेंशन 171.64x81.5x10.64mm और वज़न 248 ग्राम है।
 

Nokia C30 specifications

डुअल-सिम (नैनो) नोकिया सी30 Android 11 (Go Edition) पर चलता है और इसमें वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच के साथ 6.82-इंच का HD+ डिस्प्ले है। फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A चिपसेट पर काम सकता है। यह डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर भी है।
 
nokia

Nokia C30 में 64GB तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। इसमें रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Nokia C30 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 10W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 177.7x79.1x9.9mm और वज़न 237 ग्राम है।
 

Nokia 6310 (2021) specifications

Nokia 6310 (2021) S30+ पर चलता है और इसमें 2.8-इंच QVGA डिस्प्ले है। यह आइकॉनिक स्नेक गेम के साथ आता है और इसमें बिल्ट-इन एलईडी टॉर्च शामिल है। फोन Unisoc 6531F चिपसेट पर चलता है, जिसे 16MB रैम और 8MB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। पीछे की तरफ 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर भी है। इसके अलावा, फोन में चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है और यह वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है। आपको ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई भी मिलेगा।
 
nokia

Jio Phone और Nokia 8110 4G जैसे फीचर फोन के विपरीत, Nokia 6310 (2021) में 2G कनेक्टिविटी है। फोन 1,150mAh की बैटरी से लैस है और ब्रांड का दावा है कि यह "हफ्तों" का बैकअप देने में सक्षम है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent build quality and design
  • IP rating, MIL STD rating, wireless charging
  • High-quality display
  • Smooth software
  • Useful Emergency key
  • कमियां
  • Average camera performance
  • Relatively slow charging
  • Bulky and heavy
डिस्प्ले6.67 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज128 जीबी
बैटरी क्षमता4630 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.82 इंच
प्रोसेसर1.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम2 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता6000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले2.80 इंच
फ्रंट कैमरानहीं
रियर कैमरा0.3-मेगापिक्सल
रैम16एमबी
स्टोरेज8एमबी
बैटरी क्षमता1150 एमएएच
ओएसSeries 30+
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  2. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  3. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  4. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  5. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  6. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  7. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
  8. Ursid Meteor Shower 2024: दिसंबर में इस दिन होगी उल्काओं की बारिश! ऐसे देखें अद्भुत नजारा
  9. JioTag Go vs JioTag Air: Rs 1,499 में कौन सा डिवाइस ट्रैकर है बेस्ट?
  10. मारूति सुजुकी जनवरी में पेश करेगी अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल eVitara
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »