इंटरनेट पर मेटल बॉडी वाले नोकिया स्मार्टफोन की तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी हैंडसेट को इस साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। गौरतलब है कि
माइक्रोसॉफ्ट-नोकिया के बीच हुई डील के तहत फिनलैंड की यह कंपनी 31 दिसंबर 2015 तक नोकिया ब्रांड के तहत फोन नहीं बेच सकती थी। यह समयसीमा खत्म हो चुकी है।
हालांकि, नोकिया के अधिकारियों ने बताया था कि नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन 2016 की चौथी तिमाही से पहले नहीं लॉन्च किए जा सकते। संभव है कि दोनों कंपनियों के बीच ब्रांड के इस्तेमाल को लेकर समय सीमा को बढ़ाने पर समझौता हुआ था जिसकी घोषणा सार्वजनिक तौर पर नहीं की गई।
नोकिया के सीईओ राजीव सुरी ने पिछले साल जुलाई में पुष्टि की थी कि कंपनी की योजना मोबाइल मार्केट में वापसी करने की है। नोकिया किसी ऐसी कंपनी के साथ समझौता करेगी जो प्रोडक्ट की मैन्यूफैक्चरिंग, सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर सपोर्ट की जिम्मेदारी उठाएगी। इसी रणनीति के तहत एन1 टैबलेट को लॉन्च किया जा चुकका है। इसके लिए कंपनी ने फॉक्सकॉन के साथ ब्रांड-लाइसेंसिंग का समझौता किया था।
अब बात नोकिया के हैंडसेट की। एक
वीबो यूज़र द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर में बॉक्स जैसे आकार का काले रंग का नोकिया स्मार्टफोन नज़र आ रहा है। इसमें हैंडसेट का बैक, फ्रंट और किनारे वाला हिस्सा दिख रहा है। हैंडसेट में दो एंटिना लाइन नज़र आ रहे हैं जो बैकपैनल पर टॉप और निचले हिस्से में हैं। कंपनी का लोगो बैकपैनल के केंद्र मे हैं। वॉल्यूम और पावर बटन दायीं तरफ हैं। सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट बायीं तरफ। फ्रंट पैनल में स्पीकर ग्रिल टॉप पर है और नोकिया का लोगो इसके नीचे। संभव है कि फोन को आईपी रेटिंग्स मिले। अफसोस की बात है कि इसके अलावा हैंडसेट के स्पेसिफेकशन और लॉन्च की तारीख के बारे में कुछ और नहीं पता है।
एक और रोचक बात यह है कि नोकिया के हैंडसेट का डिजाइन पिछले साल लीक हुई तस्वीरों में नज़र आ रहे नोकिया सी1 के डिजाइन से मेल नहीं खाता। हालांकि, वे रेंडर इमेज थे। संभव है कि यही असली नोकिया सी1 हो। फिलहाल, किसी भी दावे की पुष्टि नहीं की जा सकती।
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक,
नोकिया सी1 5 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले, 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा के साथ आएगा। कहा जा रहा है कि यह डिवाइस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा। एक और रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नोकिया सी1 हैंडसेट में इंटेल चिपसेट के साथ 2जीबी का रैम होगा।
मज़ेदार बात यह है कि नोकिया ने इस हफ्ते एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें कंपनी के विज़न के बारे में बताया गया है। इस वीडियो में हमें नोकिया के तीन फोन की झलक देखने को मिली थी। संभावना प्रबल है कि इनमें से एक नोकिया सी1 रहा हो।