नोकिया के लाइसेंस वाली एचएमडी ग्लोबल द्वारा अगले महीने बहु-प्रतीक्षित
Nokia 9 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। ऐसी ख़बरें है कि कंपनी चीन में एक इवेंट का आयोजन कर रही है। नोकिया 6 के अपग्रेड वेरिएंट नोकिया 6 (2018) को भी इसी इवेंट में लॉन्च किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन के बारे में कई बार लीक में जानकारी सामने आ चुकी है। नोकिया 6 (2018) स्मार्फोन टीना पर भी लिस्ट हो चुका है और इस कम कीमत वाले वेरिएंट के बारे में शायद ही कोई जानकारी लीक होने से बची है। अब,
Nokia 5 के लिए जारी किए गए एंड्रॉयड ओरियो बीटा का हिस्सा है नया नोकिया कैमरा ऐप भी देखा गया है, जो इशारा करता है कि नोकिया 9 में नई तरह के डुअल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया जाएगा। जो एक वाइड-एंगल लेंस और एक टेलीफोटो लेंस के साथ आएगा।
Nokiamob.net द्वारा सार्वजनिक किए गए, नोकिया कैमरा वी8.0200.20 ऐप को नोकिया 5 के एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बीटा बिल्ड में देखा गया। इस बिल्ड में टेलीफोटो लेंस के साथ 2x ज़ूम और वाइड-एंगल लेंस का विकल्प मिलता है। इसके साथ ही, इसमें कई और मैनुअल सेटिंग भी शामिल की गईं है। यूज़र अब शटर स्पीड को 1 सेकेंड और 1/500 सेकेंड के बीच व आईएसओ 100 से 2,000 तक चुन पाएंगे। जिसका मतब है कि नोकिया ने नोकिया 8 में इस्तेमाल हुए आरजीबी/मोनोक्रोम डुअल कैमरा सेटअप की जगह दो आरजीबी सेंसर का इस्तेमाल किया है। ये दोनों सेंसर आने वाले नोकिया 9 स्मार्टफोन अलग-अलग फील्ड ऑफ व्यू और ज़ूम क्षमता के साथ आएंगे।
Nokia 9 और Nokia 6 (2018) को हाल ही में चीन की सर्टिफिकेशन
अथॉरिटी 3सी पर लिस्ट किया गया। 3सी सर्टिफिकेशन से नोकिया 9 और नोकिया 6 (2018) के किसी भी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ। नोकिया 9 को मॉडल नंबर TA-1042 के साथ लिस्ट किए जाने की ख़बरें हैं जबकि नोकिया 6 (2018) को मॉडल नंबर TA-1054 के साथ देखा गया है। इसके साथ ही अनुमान है कि नोकिया 9 दो वेरिएंट में लॉन्च होगा जिसके मॉडल नंबर TA-1005 और TA-1009 होंगे।
इससे पहले, नोकिया 6 (2018) को चीन में
टीना सर्टिफिकेशन पर देखे जाने की ख़बर थी। जिसे मॉडल नंबर A-1054 के साथ लिस्ट किया गया था। इससे पहले कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया था कि स्मार्टफोन में नोकिया 7 जैसा डिज़ाइन होगा और इसमें 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला डिस्प्ले होगा। इसके साथ ही, फोन में एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और एक डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जो कंपनी के अनोखे बोथी फ़ीचर के साथ आएगा। नोकिया 9 और नोकिया 6 (2018) को 19 जनवरी को चीन में एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।