नोकिया 8 को एंड्ऱ़ॉयड 8.0 ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है। इसी के साथ एचएमडी ग्लोबल का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस नोकिया 8 अब गूगल के मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लेटेस्ट वर्ज़न पर चलेगा। भारत में पिछले हफ्ते, शुक्रवार की रात को जारी किए गए नोकिया 8 के लिए एंड्रॉयड ओरियो अपडेट का ऐलान एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट मैनेजर, यूहो सरविकास ने एक
ट्वीट के जरिए किया। बता दें कि एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बीटा बिल्ड को Nokia 8 के लिए पिछले महीने रिलीज़ किया गया था। लेकिन बीटा टेस्टर बनने के लिए यूज़र को साइन अप करने की जरूरत थी। इस अपडेट का साइज़ 1518.1 एमबी है और इसमें नवंबर एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी शामिल हैं।
एचएमडी ग्लोबल के दूसरे नोकिया एंड्रॉयड स्मार्टफोन को भी एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जल्द मिलेगा। इनमें
नोकिया 2,
नोकिया 3,
नोकिया 5 और
नोकिया 6 शामिल हैं। एचएमडी ग्लोबल ने पिछले महीने
वादा किया था कि इन सभी स्मार्टफोन को एंड्रॉयड पी अपडेट भी मिलेगा।
नोकिया 2 एचएमडी ग्लबोल का लेटेस्ट स्मार्टफोन है और पिछले हफ्ते ही फोन की बिक्री भारत में शुरू हुई। इसके अलावा कंपनी का यह अब तक सबसे सस्ता स्मार्टफोन भी है। नोकिया 2 की कीमत 6,999 रुपये है।
नोकिया 8 की बात करें तो यह स्मार्टफोन अगस्त में
ग्लोबली लॉन्च हुआ था। और सितंबर में
भारत में लॉन्च किए जाने के बाद फोन अक्टूबर से
बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। आज की तारीख में हर एंड्रॉयड फ्लैगशिप स्मार्टफोन में इसी चिपसेट का इस्तेमाल होता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन सिंगल सिम के अलावा हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आएगा। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है।
Nokia 8 में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है। Nokia 8 में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं जो एफ/2.0 आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर हैं। वैसे इस सेटअप का इस्तेमाल अब तक कई फोन मे हुआ है, लेकिन एचएमडी ग्लोबल को खास तकनीक बोथीज़ पर भरोसा है। इस तकनीक की मदद से हैंडसेट फ्रंट और रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें कैपचर कर पाएगा।
एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन में नोकिया के साथ साझेदारी का भी फायदा उठाना चाहा है। फोन में आपको नोकिया की 360 वीआर कैमरा तकनीक मिलेगी। स्मार्टफोन में हाइ डायनमिक रेंज माइक्रोफोन दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। फ्रंट और रियर कैमरे से 4के रिज़ॉल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड करना संभव है। रियर कैमरा लेज़र ऑटोफोकस और डुअल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है।