Nokia ब्रांड का स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने 5 दिसंबर को दुबई में इवेंट का आयोजन किया है। एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सरविकास ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा #ExpectMore। HMD Global द्वारा हैंडसेट के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है कि इवेंट के दौरान कंपनी Nokia 2.1 Plus, Nokia 8.1, और Nokia 9 स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है।
एचएमडी ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने
ट्वीट करते हुए एक टीजर इमेज को भी पोस्ट किया है। तस्वीर में दो स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच डिजाइन के साथ नजर आ रहे हैं। पिछली रिपोर्ट के मुताबिक,
Nokia 8.1 स्मार्टफोन
डिस्प्ले नॉच के साथ आ सकता है। इसके अलावा नोकिया 7.1 प्लस को अभी ग्लोबली लॉन्च होना भी बाकी है। गौर करने वाली बात यह है कि कौन से वो दो हैंडसेट हैं जो
Nokia X7 के ग्लोबल वेरिएंट होंगे। नोकिया 2.1 प्लस स्मार्टफोन भी डिस्प्ले नॉच वाला हैंडसेट हो सकता है। टीजर इमेज में दिखाई दे रहा बिना नॉच वाला हैंडसेट Nokia 9 हो सकता है। कुछ समय पहले आई रिपोर्ट में कहा गया था कि पेंटा-कैमरा सेटअप से लैस नोकिया 9 में डिस्प्ले नॉच मौजूद नहीं रहेगा।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक,
Nokia 9 स्मार्टफोन Google के लेटेस्ट
एंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हैंडसेट में 6.01 इंच का डिस्प्ले होगी जिसे गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया जा सकता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम हो सकती है। फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,150एमएएच बैटरी हो सकती है। Nokia 9 से संबंधित एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें दावा किया गया था कि HMD Global का यह स्मार्टफोन अगले साल मोबाल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (
MWC 2019) में पेश किया जा सकता है।