दो हफ्ते पहले लॉन्च हुआ वनप्लस 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन अब कई यूज़र के हाथों में हैं। वनप्लस ने इस बार अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को ओपन सेल के जरिए उपलब्ध कराया है। अब यूज़र अपना फोन को इस्तेमाल करने के साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं और इसी कड़ी में नकारात्मक कमेंट्स भी आने शुरू हो गए हैं। एक नए रिव्यू में
वनप्लस 3 के डिस्प्ले को बेहद खराब बताया गया है और ऑथर ने इसे 'अब तक देखी गया सबसे खराब डिस्प्ले' करार दिया है। यूज़र ने डिस्प्ले में कमी निकालना (एसआरजीबी का ना होना) शुरू कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने स्मार्टफोन की तय कीमत के चलते इस फीचर को नहीं दिया है। इस खराब फीडबैक से कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पेई नाखुश हैं और उन्होंने एक पोस्ट लिख कर कंपनी के इन कारणों को स्पष्ट किया है।
आनंदटेक के ब्रांडन चेस्टर द्वारा लिखे गए रिव्यू को वनप्लस
रेडिट पर एक यूज़र ने पोस्ट किया। कार्ल पेई ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह इससे थक चुके हैं और उन्हें यह 'अपमानजनक' लगता है। इसी पोस्ट पर एक कमेंट में किसी ने लिखा कि वनप्लस ने अपने नए स्मार्टफोन में 'डिस्काउंटेड कीमत' पर मिले सैमसंग के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।
डिस्प्ले के बारे में बात करते हुए पेई ने दावा किया कि कंपनी द्वारा प्रोडक्ट में एसआरजीबी ना देना कंपनी का निर्णय था और हमने 'कॉर्नर कट' नहीं किए हैं। उन्होंने यह तक कहा कि फीडबैक के बारे में हमें पता है और अगले ओटीए अपडेट के साथ ही एसआरजीबी को शामिल कर लिया जाएगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि वनप्लस 3 में ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले (लेटेस्ट जेनेरेशन एमोलेड) है, जो खासतौर पर सैमसंग से लिया गया है ना कि किसी तरह की डिस्काउंट कीमत पर। पेई का कहना है कि वनप्लस 3 डिस्प्ले को कई क्रिटिक्स द्वारा अच्छा बताया गा है। (
पढ़ें हमारा रिव्यू)
वनप्लस 3 स्मार्टफोन ग्रेफाइट कलर वेरिएंट में फिलहाल अमेज़न इंडिया पर 27,999 रुपये में उपलब्ध है। जुलाई के मध्य तक इस स्मार्टफोन का
सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट बाजार में आने की उम्मीद है।