क्या आप भी वनप्लस के फ्लैगशिप स्मार्टफोन
वनप्लस 3 का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट खरीदने की सोच रहे हैं? तो आपको थोड़ी निराशा हो सकती है। वनप्लस के ऑनलाइन स्टोर पर एक फोन ऑर्डर करते समय आपको सॉफ्ट गोल्ड विकल्प नहीं दिखेगा। फिलहाल वनप्लस स्मार्टफोन का सिर्फ ग्रेफाइट वेरिएंट ही खरीदने के लिए उपलब्ध है।
एक वनप्लस फैन ने कंपनी के सह-संस्थापक कार्ल पेई को ट्वीट कर वनप्लस 3 के सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट की उपलब्धता के बारे में पूछा। कार्ल पेई ने इसका
जवाब देते हुए कहा, ''जुलाई के अंत तक स्मार्टफोन का सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट उपलब्ध होगा।''
वनप्लस 3 के ग्रेफाइट वेरिएंट में ब्लैक फ्रंट किनारों के साथ ग्रे कलर का एल्युमिनियम रियर प्लेट है। जबकि सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट में व्हाइ फ्रंट किनारों के साथ एक हल्की गोल्ड प्लेट दी गई है। अब सॉफ्ट गोल्ड वेरिएंट खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों को जुलाई तक का इंतजार करना होगा।
बता दें, कि कंपनी का चौथा स्मार्टफोन भारत में 27,999 रुपये में मिलेगा। यह ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध है। एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो पर आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलने वाला यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले है। इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट (दो कोर की स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ और दो कोर की 1.6 गीगाहर्ट्ज़) है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह 6 जीबी के एलपीडीडीआर4 रैम से लैस है। वनप्लस 3 में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसको पावर देने के लिए मौजूद है 3000 एमएएच की बैटरी।