इसी हफ्ते टिप्सटर इवान ब्लास ने खुलासा किया था कि ऐप्पल आने वाले आईफोन 7 को
12 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में पेश करेगी। अब, उन्होंने
स्पष्ट किया है कि यह तारीख स्मार्टफोन की रिटेल उपलब्धता के लिए थी ना कि लॉन्च इवेंट की। अब इवान ने बताया है कि आईफोन 7 स्मार्टफोन 16 सितंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इस बीच, एक दूसरे लीक से इशारा मिलता है कि आने वाले आईफोन को इसके डिजाइन में बहुक कम बदलाव के चलते आईफोन 7 की जगह आईफोन 6एसई कहा जा सकता है।
ऐप्पल आने वाले आईफोन को 16 सितंबर से ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा सकती है। इसका मतलब है कि ऐप्पल लॉन्च इवेंट को इससे पहले ही आयोजित करेगी। आमतौर पर औप्पल लॉन्च इवेंट और रिटेल रिलीज़ के बीच दो हफ्ते का अंतर रखती है। इसलिए या तो ऐप्पल आईफोन 7 को अगस्त के अंत में या फिर सितंबर की शुरुआत म लॉन्च करेगी। अगर ऐप्पल अपनी परंपरा के मुताबिक सितंबर में ही आईफोन रिलीज करती है तो यह लॉन्च इवेंट 5 या 6 सितंबर को आयोजित हो किया जा सकता है। हालांकि, यह सिर्फ एक अनुमान है इसलिए इस पर पूरी तरह से भरोसा करना गलत होगा।
Apfelpage की एक दूसरी लीक
रिपोर्ट से पता चलता है कि क्यूपर्टिनो की यह कंपनी आनेवाले आईफोन को आईफोन 7 की जगह आईफोन 6एसई नाम देगी। इस रिपोर्ट में चीन के सप्लाई चेन से जुड़े सूत्रों (जो डिवाइस के लेबल और पैकेजिंग से जुड़े हैं) के हवाले से यह जानकारी दी गई है। डिजाइन में बहुत कम बदलाव और ऐप्पल द्वारा अपनी टिक-टॉक साइकल के तोड़ने के चलते इस रिपोर्ट की विश्वसनीयता थोड़ी बढ़ जाती है।
इस बीच, ऐप्पल द्वारा लॉन्च इवेंट के लिए भेजे जाने वाले इनवाइट अगस्त तक मध्य तक मिलना शुरू हो सकते हैं। आईफोन 7 को लेकर पहले ही बहुत सारी लीक रिपोर्ट सामने आ चुकी हैं। आने वाले आईफोन में एक स्मार्ट कनेक्टर, एक रियर डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। इसके अलावा कंपनी एक बड़ा स्टोरेज वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।