2011 में आईफोन 4एस स्मार्टफोन के बाद ऐप्पल ने अपने फोन में ग्लास केस नहीं दिया। लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में कंपनी द्वारा ग्लास केस दोबारा दिए जाने की खबरें हैं।
कहा जा रहा है कि अगले आईफोन में डिज़ाइन के तौर पर बहुत मामूली बदलाव किया जाएगा। और इसकी भरपाई के लिए ऐप्पल इसके हार्डवेयर को मजबूत बना रही है। पिछले कुछ समय से आने वाले आईफोन में 3 जीबी रैम होने की खबरें हैं।
इसी हफ्ते टिप्सटर इवान ब्लास ने खुलासा किया था कि ऐप्पल आने वाले आईफोन 7 को 12 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह में पेश करेगी। अब, उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह तारीख स्मार्टफोन की रिटेल उपलब्धता के लिए थी ना कि लॉन्च इवेंट की।