मोटोरोला ने यूट्यूब पर एक वीडियो विज्ञापन जारी किया है जो 9 जून के लॉन्च इवेंट का टीज़र है। इस टीज़र में कंपनी के लोकप्रिय मोटो रेज़र वी3 फ्लिप फोन की नुमाइश की गई है।
याद रहे कि मोटो रेज़र वी3 अपने समय का बेहद ही लोकप्रिय हैंडसेट रहा है। पूरी दुनिया में अब तक इस हैंडसेट के 130 मिलियन से ज्यादा यूनिट बिक चुके हैं। टीज़र को देखकर इतना तो साफ है कि 9 जून के इवेंट में किसी फोन को ही लॉन्च किया जाएगा। विज्ञापन में रेज़र3 की मौजूदगी को ध्यान में रखा जाए तो संभव है कि मोटोरोला एक फ्लिप फोन लॉन्च करे। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम एक स्मार्टफोन को पेश किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं जिसका नामांकरण रेज़र3 (Moto RAZR V3) से संबंधित हो। ऐसे में कंपनी के नई मोटो ज़ेड (Moto Z) सीरीज को लॉन्च किए जाने की संभावना प्रबल हो जाती है।
ध्यान रहे कि पिछले हफ्ते ही मोटोरोला के फ्लैगशिप हैंडसेट मोटो एक्स के बजाय मोटो ज़ेड ब्रांड के तहत पेश करने की लेनोवो की योजना का खुलासा हुआ था। हो सकता है कि नए यूट्यूब विज्ञापन के जरिए कंपनी इसी ओर इशारा करना चाहती है।
एक
पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल मोटो के दो फ्लैगशिप हैंडसेट आएंगे। इन्हें विक्टर थिन और वर्टेक्स कोडनेनाम मिला है। नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि विक्टर थिन प्रीमियम स्मार्टफोन है और इसे मोटो ज़ेड के नाम से जाना जाएगा। वर्टेक्स को मोटो ज़ेड प्ले के नाम से जाना जाएगा।
इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि लेनोवो इन स्मार्टफोन को 9 जून को लेनोवो टेक वर्ल्ड शो में लॉन्च करेगी। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, मोटो ज़ेड ऊर्फ विक्टर थिन में 5.5 का क्वाडएचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, 3 जीबी या 4 जीबी रैम, 16 मेगापिक्स रियर कैमरा, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 2600 एमएएच की बैटरी होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।