Motorola ने बीते महीने भारत में अपने पहले होल-पंच कैमरा फोन Motorola One Vision को लॉन्च किया था। कंपनी इसी फोन को दूसरे मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। लेकिन नाम अलग होगा। लेनोवो के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो मोटोरोला वन विज़न वाले स्पेसिफिकेशन से लैस Motorola P50 को इस हफ्ते ही चीन में लॉन्च किया जाएगा। Motorola P50 के अहम स्पेसिफिकेशन को दर्शाते हुए एक फोटो को वीबो पर साझा भी किया गया है।
लेनोवो ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट चंग चैंग ने
पुष्टि की है कि Motorola P50 इस हफ्ते चीन में लॉन्च किया जाएगा। इस हफ्ते ही Lenovo Z6 को भी लॉन्च किया जाना है।
साझा की गई तस्वीर से पता चलता है कि Motorola P50 दिखने में मोटोरोला वन विज़न से पूरी तरह से मेल खाता है। बताया गया है कि यह फोन 21:9 होल-पंच डिस्प्ले, 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, 48 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 3डी कर्व्ड ग्लास बिल्ड के साथ आएगा। Motorola के Weibo अकाउंट से भी Motorola P50 के लॉन्च की पुष्टि हुई है।
Motorola P50 स्पेसिफिकेशन
अगर मोटोरोला पी50 वाकई में
मोटोरोला वन विज़न का ही अवतार होगा। इसके स्पेसिफिकेशन बिल्कुल जैसे होंगे। Motorola P50 में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 21:9 सिनेमाविज़न आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 4 जीबी रैम दिए गए हैं और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करना संभव होगा।
Motorola P50 में पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल कैमरा होगा। इसके साथ जुगलबंदी में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा काम करेगा। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। मोटोरोला पी50 की बैटरी 3,500 एमएएच की होगी और यह 15 वाट टर्बोपावर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।