Motorola भारतीय मार्केट में अपनी वन सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। भारत में करीब महीने भर पहले मोटोरोला वन एक्शन को लॉन्च करने के बाद कंपनी ने Motorola One Macro को लॉन्च करने का टीज़र ज़ारी कर दिया है। मैक्रो शॉट्स इस्तेमाल किए जाने से साफ हो गया है कि कंपनी मोटोरोला वन मैक्रो को ही लाने वाली है। इसके अलावा नामी टिप्सटर इवान ब्लास ने मोटोरोला वन मैक्रो की कथित तस्वीर साझा की है।
Motorola के
टीज़र से फोन के किसी स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है। सिर्फ इतना लिखा है कि फोन जल्द ही मार्केट में आएगा। हालांकि, हाल ही में लीक हुई जानकारियों के आधार पर हम मोटोरोला वन मैक्रो के स्पेसिफिकेसन और फीचर्स का अनुमान लगा सकते हैं।
कुछ दिन पहले साउदी अरब के एक रिटेलर ने इस फोन को लिस्ट कर दिया था। पता चला था कि
मोटोरोला वन मैक्रो में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 4000 एमएएच बैटरी और 6.2 इंच की स्क्रीन होगी। यह फोन तीन रियर कैमरे से लैस होगा। पिछले हिस्से पर 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स होंगे। 2 मेगापिक्सल सेंसर्स में एक मैक्रो लेंस के साथ आएगा। खबर है कि यह हैंडसेट 8 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ आ सकता है।
रिटेल साइट की लिस्टिंग से पता चला है कि फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी जाएगी। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट और एंड्रॉयड 9 पाई होगा। इसके अलावा Motorola One Macro में डुअल-सिम सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।
इवान ब्लास द्वारा
साझा किए गए रेंडर में मोटोरोला वन मैक्रो पर्पल रंग में नज़र आ रहा है। इससे पहले लीक हुई तस्वीर में फोन का स्पेसशिप ब्लू वेरिएंट सामने आया था। उम्मीद है कि मोटोरोला आने वाले हफ्तों में इस फोन के बारे में और जानकारी करेगी।