Motorola One Macro Sale: मोटोरोला वन मैक्रो सेल के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। Motorola ब्रांड का यह लेटेस्ट हैंडसेट Flipkart पर बेचा जा रहा है, बता दें कि Motorola One Macro का केवल एक ही कलर वेरिएंट हैं, स्पेस ब्लू। मोटोरोला वन मैक्रो के बारे में वाटर रेपलेंट डिज़ाइन होने का दावा किया गया है। इस फोन में दिए गए तीन रियर कैमरों को लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल से मदद मिलेगी। मोटोरोला वन मैक्रो स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई सॉफ्टवेयर का हिस्सा है, ऐसे मं फोन को एक प्रमुख ओएस अपग्रेड और दो सालों तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहने की गारंटी है।
Motorola One Macro price in India, ऑफर्स
मोटोरोला वन मैक्रो का एक मात्र वेरिएंट है जो 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और इसका दाम 9,999 रुपये है। फोन सिर्फ स्पेस ब्लू कलर रंग में मिलेगा। Flipkart पर Motorola One Macro की सेल शुरू हो चुकी है। लॉन्च ऑफर्स के तहत, मोटोरोला वन मैक्रो खरीदने वाले ग्राहकों को 2,200 रुपये जियो कैशबैक और 125 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
अन्य सेल ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत कैशबैक, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक और एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
Motorola One Macro specifications
डुअल-सिम मोटोरोला वन मैक्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। इसमें स्टॉक इंटरफेस दिया गया है। फोन में 6.2 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) मैक्स विज़न डिस्प्ले (19:9 आस्पेक्ट रेशियो) है। पिक्सल डेनसिटी 270 पिक्सल प्रति इंच है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली-जी72 जीपीयू दिया गया है। Motorola One Macro में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज दी गई है।
स्मार्टफोन में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसमें तेज़ फोकस करने के लिए अलग लेज़र ऑटोफोकस मॉड्यूल है। मोटोरोला वन मैक्रो में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
मोटोरोला वन मैक्रो का रियर कैमरा 8x डिजिटल ज़ूम, हाइ रेज़ ज़ूम, लाइव फिल्टर, शॉट ऑप्टिमाइज़ेशन, ऑटो स्माइल कैपचर और सिनेमाग्राफ जैसे फीचर से लैस है। यूज़र्स इस फोन से 120 एफपीएस की स्पीड से 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। फ्रंट कैमरे में ऑटो एचडीआर, टाइमर, फेस ब्यूटी, ऑटो स्माइल कैपचर, पोर्ट्रेट मोड और ग्रुप सेल्फी जैसे फीचर दिए गए हैं।
मोटोरोला वन मैक्रो में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है। स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलिलियो और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फाइल ट्रांसफर के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। मोटोरोला वन मैक्रो की बैटरी 4,000 एमएएच की है और इसे 10 वॉट के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। फोन का डाइमेंशन 157.6x75.41x8.99 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम।