पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन साल 2020 में दुर्लभ होते जा रहे हैं। होल-पंच स्मार्टफोन के आगमन के साथ अब बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में भी हर दूसरा स्मार्टफोन होल-पंच कटआउट के साथ दिखाई देता है। हालांकि आज भी मीडिया अनुभव और सिक्योरिटी को लेकर होल-पंच कटआउट डिज़ाइन एक बहस का मुद्दा बना हुआ है। कई यूज़र्स आज भी पॉप-अप सेल्फी कैमरा मैकेनिज़्म को बेहतर समझते हैं। फुल-स्क्रीन मीडिया अनुभव और फ्रंट कैमरा का हैकिंग से बचे रहना इसके दो मुख्य कारण हैं। यदि आप भी भारत में पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन खोज रहे हैं, तो हम आपकी यह खोज आसान बना रहे हैं। भले ही 2020 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन कम हो गए हैं, लेकिन Motorola One Fusion+, Honor 9X Series जैसे कुछ नए स्मार्टफोन के साथ-साथ Redmi K20 Series, Oppo Reno 2F और Vivo V15 Pro जैसे कुछ पुराने स्मार्टफोन भी हैं, जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के लिहाज से सुझाव देने लायक हैं। ये सभी स्मार्टफोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं और इनके बेस वेरिएंट के लिए आपको 25,000 रुपये से ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। हालांकि इनके कुछ हाई-एंड वेरिएंट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। आइए नज़र डालते हैं 25,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले कुछ पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन पर।
Motorola One Fusion+
लिस्ट में पहला स्मार्टफोन मोटोराला का वन फ्यूज़न+ है, जिसे कंपनी ने भारत में
पिछले महीने लॉन्च किया था।
Motorola One Fusion+ के फ्रंट पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा शामिल है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके साथ ही फोन के पीछे शामिल क्वाड कैमरों में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, एफ/2.2 अपर्चर के साथ 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।
मोटोरोला वन फ्यूज़न+ के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की भारत में कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है- ट्वाइलाइट ब्लू और मूनलाइट व्हाइट।
Honor 9X Series
लिस्ट का अगला स्मार्टफोन सीरीज़ हॉनर 9एक्स है। इस सीरीज़ में दो स्मार्टफोन हैं, जिनमें
Honor 9X और
Honor 9X Pro आते हैं। दोनों फोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप से लैस आते हैं। हॉनर 9एक्स और हॉनर 9एक्स प्रो दोनों ही स्मार्टफोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल के पॉप-अप कैमरा से लैस आते हैं। इतना ही नहीं, Honor 9X सीरीज़ के दोनों फोन में शामिल ट्रिपल रियर कैमरे में समान 48 मेगापिक्सल का एफ/ 1.8 प्राइमरी सेंसर, 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर आता है। हालांकि दोनों के प्रोसेसर में अंतर है। याद दिला दें, Honor के ये दोनों फोन भारत में हुवावे मोबाइल सर्विसेज के साथ आने वाले पहले हैंडसेट हैं। इसने गूगल मोबाइल सर्विसेज की जगह ली है। HMS होने का मतलब है कि फोन में गूगल प्ले स्टोर की जगह हुवावे की ऐपगैलरी होगी।
हॉनर 9एक्स की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम 4 जीबी रैम + 128 जीबी वेरिएंट का है। ग्राहक इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हॉनर 9एक्स प्रो केवल 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 17,999 रुपये है।
Redmi K20 Series
Redmi K20 Series Xiaomi की लोकप्रिय सीरीज़ में शुमार है। इसके एक नहीं बहुत से कारण थे। इस सीरीज़ में
Redmi K20 और
Redmi K20 Pro स्मार्टफोन आते हैं। रेडमी के20 कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है और
एक साल पुराना होने के बावजूद कीमत के हिसाब से यह आज भी एक अच्छा फोन साबित होता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही स्मार्टफोन 20 मेगापिक्सल पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आते हैं। हालांकि रियर कैमरा सेंसर और कुछ अन्य हार्डवेयर अंतर के साथ दोनों की कीमत में अंतर है।
भारतीय मार्केट में Redmi K20 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। दूसरी ओर, Redmi K20 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है।
Oppo Reno 2F
Oppo ने Reno 2F को
पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया था। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है। पीछे की ओर ओप्पो रेनो 2एफ में चार रियर कैमरे दिए गए हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो Samsung ISOCELL GM1 सेंसर से लैस है, 119 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस है।
Oppo Reno 2F भारत में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत फिलहाल 21,990 रुपये है।
Vivo V15 Pro
Vivo V15 Pro इस लिस्ट का सबसे पुराना स्मार्टफोन है, जिसे भारत में
पिछले साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। हालांकि उस समय के लिहाज से स्मार्टफोन 32-मेगापिक्सल के पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आता था। इसके अलावा वीवो वी15 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत फिलहाल फ्लिपकार्ट पर 21,099 रुपये है। इसका एक 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी है जो अभी 27,990 रुपये में बेचा जा रहा है।
Other pop-up selfie camera phones
OnePlus 7 Pro, OnePlus 7T Pro, Vivo V17 Pro और Oppo Reno 2 उन कुछ अन्य स्मार्टफोन के नाम हैं, जिनमें आपको पॉप-अप सेल्फी कैमरा मिलता है। हालांकि इनके लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।