Redmi K20 और Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों ही नए रेडमी स्मार्टफोन को सबसे पहले इस साल मई में चीनी मार्केट में उतारा गया था। Xiaomi ने आज नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान घोषणा की है कि रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो 22 जुलाई से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। रेडमी के20 सीरीज़ के दोनों ही स्मार्टफोन की अहम खासियतों की बात करें तो ये स्मार्टफोन फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, नए ऑरा प्राइम डिज़ाइन और पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल से लैस हैं। इसके अलावा रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 27 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जबकि रेडमी के20 स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Redmi K20, Redmi K20 Pro की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स
भारतीय मार्केट में
रेडमी के20 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये तय की गई है। दूसरी ओर,
रेडमी के20 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये जबकि इसके 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 30,999 रुपये में बेचा जाएगा।
यह भी पढ़ें-
Realme X और Redmi K20 में कौन बेहतर?रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो दोनों के तीन अलग-अलग कलर वेरिएंट हैं- कार्बन ब्लैक, फ्लेम रेड और ग्लेशियर ब्लू। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो की पहली सेल फ्लिपकार्ट, मी डॉट कॉम और मी होम स्टोर पर 22 जुलाई को दोपहर 12 बजे (दोपहर) शुरू होगी। हैंडसेट जल्द ही मी पार्टनर स्टोर पर भी उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, रेडमी के20-सीरीज़ के दोनों ही फोन के साथ रिटेल बॉक्स में प्रीमियम हार्ड कवर मिलेगा।
Redmi K20 Pro में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर है
जिन ग्राहकों ने अल्फा सेल में भाग लिया था उनके लिए रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो आज रात 8 बजे से फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होंगे।
Xiaomi अल्फा सेल ग्राहकों के लिए कैशबैक ऑफर भी लेकर आई है, यदि ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा।
रेडमी के20 प्रो के साथ मिलने वाले लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को डबल डेटा का फायदा मिलेगा। ग्राहकों को Airtel Thanks गोल्ड टायर का लाभ भी होगा। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो के अलावा शाओमी ने आज नई दिल्ली में आयोजित इवेंट के दौरान रेडमी के20 प्रो के स्पेशल एडिशन से भी पर्दा उठाया है।
इस खास एडिशन का नाम Redmi K20 Pro Signature Edition है। कंपनी का दावा है कि इस लिमिटेड एडिशन की लागत 4,80,000 रुपये आई है। लेकिन इसे किस दाम पर बेचा जाएगा फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। इसकी केवल 20 यूनिट ही उपलब्ध होंगी।
Redmi K20 specifications
डुअल-सिम (नैनो) वाला रेडमी के20 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। इसमें 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.9 है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए रेडमी के20 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम है।
फोटो, वीडियो और अन्य चीजों को सेव करने के लिए 128 जीबी तक स्टोरेज है। अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स582 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।
Redmi K20 Pro specifications
रेडमी के20 की तरह रेडमी के20 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलता है। फोन में 6.39 इंच का एमोलेड फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो है। रेडमी के20 प्रो स्मार्टफोन हार्डवेयर डीसी डिमिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है।
अब बात कैमरा सेटअप की। रेडमी ब्रांड के इस फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो सोनी आईएमएक्स586 सेंसर से लैस है और इसका अपर्चर एफ/1.75 है। 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है, वाइड-एंगल लेंस के साथ और तीसरा सेंसर 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है।
रेडमी के20 प्रो में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी है जो 27 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है। रेडमी के20 प्रो में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक भी दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस और एनएफसी सपोर्ट दिया गया है।