Honor 9X को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया था। अब हॉनर के इस स्मार्टफोन की सेल शुरू हो जाएगी। हॉनर 9एक्स फोन की खासियत इसमें शामिल 48 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसके अलावा Honor ने इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ चिपसेट दिया है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें अधिकतम रैम 6 जीबी है और दोनों वेरिएंट में 128 जीबी स्टोरेज शामिल है। यह पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। हॉनर 9एक्स आज आधी रात 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन के साथ कंपनी कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दे रही है।
Honor 9X Price in India, Sale offers
हॉनर 9एक्स को दो रैम वेरिएंट में पेश किए गए हैं। इसके 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और इसके 6 जीबी+ 128 जीबी वेरिएंट को 16,999 रुपये में बेचा जाएगा। ग्राहक इस मोबाइल फोन को मिडनाइट ब्लैक और शैफायर ब्लू रंग में खरीद सकते हैं। यह सेल आज 12am (रात) से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। याद दिला दें कि रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर Republic Day Sale 2020 की शुरुआत भी होगी। इस सेल में कई स्मार्टफोन पर भारी छूट मिलने का दावा किया गया है।
Honor 9X पर मिलने वाले सेल ऑफर की बात करें तो सेल के पहले दिन हॉनर के इस फोन के 4 जीबी रैम वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट होगा। इसके अलावा ग्राहक यदि इस फोन को ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड या कोटक महिंद्रा बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा। यह ऑफर 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी 2020 तक मान्य होगा। इसके अलावा Honor 9X को खरीदने वाले जियो ग्राहक 249 रुपये और 349 रुपये के पैक से रिचार्ज कर 2,200 रुपये कीमत के जियो बेनिफिट भी पा सकते हैं।
Honor 9X specifications
डुअल-सिम हॉनर 9एक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कस्टम EMUI 9.1 स्किन पर चलता है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आएगा। इसमें कंपनी के अपने हाइसिलिकॉन किरिन 710एफ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम हैं।
हॉनर 9एक्स तीन रियर कैमरे के साथ आता है। प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। यह एआईएस सुपर नाइट मोड के साथ आता है। साथ में 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा है।
इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस, ए-जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर, कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर और ग्रेविटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। हॉनर 9एक्स का डाइमेंशन 163.5 x 77.3 x 8.8 मिलीमीटर है और वज़न 196.8 ग्राम।