भले ही 2020 में पॉप-अप सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन कम हो गए हैं, लेकिन Motorola One Fusion+, Honor 9X Series जैसे कुछ नए स्मार्टफोन के साथ-साथ Redmi K20 Series, Oppo Reno 2F और Vivo V15 Pro जैसे कुछ पुराने स्मार्टफोन भी हैं, जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के लिहाज से सुझाव देने लायक हैं।