मोटोरोला का स्मार्टफोन मार्केट में दमदार प्रदर्शन, मार्केट शेयर दोगुने से ज्यादा बढ़ा

कंपनी जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन की सीरीज Razr 50s को लॉन्च कर सकती है। इसमें Motorola Razr 50s और Razr 50s Ultra शामिल हो सकते हैं

विज्ञापन
Written by आकाश आनंद, अपडेटेड: 18 नवंबर 2024 21:07 IST
ख़ास बातें
  • कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 5.7 प्रतिशत का हो गया है
  • पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 2.4 प्रतिशत का था
  • मोटोरोला जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज Razr 50s को लॉन्च कर सकती है

हाल ही में कंपनी ने ThinkPhone 25 को पेश किया था

बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola ने मौजूदा वर्ष की तीसरी तिमाही में देश के स्मार्टफोन मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग 5.7 प्रतिशत का हो गया है। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह लगभग 2.4 प्रतिशत का था। तीसरी तिमाही में इस मार्केट में चीन की स्मार्टफोन मेकर Vivo लगभग 15.8 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ पहले स्थान पर थी। 

मार्केट रिसर्च फर्म IDC के डेटा के अनुसार, भारत के स्मार्टफोन मार्केट में 13 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के साथ Oppo का दूसरा स्थान है। दक्षिण कोरिया की Samsung (लगभग 12.3 प्रतिशत) को तीसरा स्थान मिला है। अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के आईफोन 15 और हाल ही में लॉन्च की गई आईफोन 16 सीरीज को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी लगभग 8.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ छठे रैंक पर है। 

इससे पहले मोटोरोला को सॉफ्टवेयर अपडेट को लेकर अपनी पॉलिसी के कारण नुकसान उठाना पड़ता था। इस पॉलिसी में कंपनी ने बदलाव किया है और यह अपने नए स्मार्टफोन्स के लिए पांच Android अपडेट्स की पेशकश कर रही है। मोटोरोला जल्द ही फोल्डेबल स्मार्टफोन की सीरीज Razr 50s को लॉन्च कर सकती है। इसमें Motorola Razr 50s और Razr 50s Ultra शामिल हो सकते हैं। ये स्मार्टफोन्स इस वर्ष पेश किए गए Motorola Razr 50 और Razr 50 Ultra की जगह ले सकते हैं। 

सर्टिफिकेशन साइट Wireless Power Consortium पर  Razr 50s Ultra को देखा गया है। इस स्मार्टफोन का डिजाइन Razr 50 Ultra के समान है। इसमें रेक्टैंगुलर कवर स्क्रीन है जो हिंज तक जाती है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के दो सर्कुलर रियर कैमरा बाएं कोने पर ऊपर फ्लैश यूनिट के साथ हैं। Razr 50s Ultra को डार्क ग्रे वीगन लेदर फिनिश के साथ देखा गया है। इसमें दाएं कोने पर वॉल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले स्लिम बेजेल्स के साथ है। इसमें नीचे कोने पर USB Type-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल हैं। हाल ही में कंपनी ने ThinkPhone 25 को पेश किया था। इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 7300 दिया गया है। यह 8 GB के RAM और 256 GB की स्टोरेज के सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध है। कराया गया है। इसका डिजाइन ThinkPad स्टाइल का है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Gadgets 360 में आकाश आनंद डिप्टी ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Black Friday Sale: 10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का फ्लैगशिप स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. BGMI 4.1: सड़कों पर दौड़ते लूट ट्रक से लेकर हथियारों की बढ़ी हुई पावर तक, नए अपडेट में हुए ये बदलाव
  2. मोबाइल से निकला नाचता हुआ कैमरा! Honor Robot Phone के हैंड्स-ऑन फोटो वायरल, देखें
  3. Bitcoin में भारी गिरावट, प्राइस 83,000 डॉलर से नीचे 
  4. Google Chrome का ये वर्जन खतरे में! भारत की एजेंसी ने जारी किया अलर्ट
  5. Croma Black Friday Sale में लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टवॉच Rs 21 हजार से भी ज्यादा सस्ते! ये रहीं बेस्ट डील्स
  6. ChatGPT का 'ग्रुप चैट' फीचर अब सभी के लिए शुरू, 20 लोग एकसाथ करेंगे चैट! जानें तरीका
  7. WhatsApp पर लौटा पुराना फीचर, क्या आपने किया इस्तेमाल?
  8. Nano Banana 2 क्या है?, गूगल का अपग्रेडेड AI इमेज टूल इंटरनेट पर छाया
  9. iQOO 15 Pre-Booking: iQOO 15 लॉन्च से पहले कीमत लीक, प्री-बुकिंग पर पाएं FREE ईयरबड्स, वारंटी बेनिफिट, ये रहे डिटेल्स
  10. Google ने कर्मचारियों से कहा “छोड़कर जाना चाहें तो जाएं”, AI पर कंपनी का जोर!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.