लेनोवो के ब्रांड मोटो ने पिछले साल अपना
मोटो ज़ेड स्मार्टफोन लॉन्च किया था। मोटो ज़ेड स्मार्टफोन मोटो मॉड्स के लिए सपोर्ट के साथ आता है। अब कंपनी इस स्मार्टफोन के अपग्रेडेड वेरिएंट पर काम कर रही है। और टिप्सटर इवान ब्लास ने जानकारी दी है कि नए वेरिएंट को मोटो ज़ेड2 कहा जाएगा।
एक ताजा ट्वीट में ब्लास ने एक लोगो के साथ पुष्टि की और बताया कि इस साल आने वाले मोटो ज़ेड फ्लैगशिप स्मार्टफोन को मोटो ज़ेड2 कहा जाएगा। एक तस्वीर में 'मोटो ज़ेड स्क्वायर्ड' ना हो क्योंकि लोगो में मोटो ज़ेड के साथ '2' नंबर दिया गया है। आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर अभी बेहद सीमित जानकारी मिली है। लेकिन नए स्मार्टफोन को मोटो मॉड्स सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। मोटो ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी इस साल 12 और मोटो मॉड्स लॉन्च करेगी।
कथित मोटो जे़ड2 के पिछले महीने स्प्रिंट के गीगाबिट क्लास एलटीई सर्विस डिस्प्ले के दौरान प्रदर्शित होने का पता चला था। इसी समय गेमपैड मॉड भी पेश किया गया। पिछले फोन की तुलना में नए फोन में सबसे बड़ा बदलाव जो तस्वीरों में दिख रहा है, वो है नया अंडाकार फिंगरप्रिंट सेंसर। मोटो ज़ेड में एक चौकोर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया था। इस फोन में मौज़ूदा और आने वाले मॉड्स के लिए सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि अगले फ्लैगशिप फोन में पिछले वेरिएंट की तरह ही 5.5 इंच डिस्प्ले हो सकता है। गौर करने वाली बात है कि, जिस डिवाइस को स्प्रिंट के गीगाबिट एलटीई सर्विस में दिखाया गया था वह स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर चलता था।
याद दिला दें कि, मोटो ज़ेड को भारत में अक्टूबर में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 5.5 इंच (2560 x 1440 पिक्सल) क्वाडएचडी एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 535 पीपीआई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है जिसे 2टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम मोटो ज़ेड में ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन और लेज़र ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट फ्लैश और एक वाइड एंगल लेंस के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसमें 2600 एमएएच की बैटरी है। फोन का वज़न 136 ग्राम है। फोन का डाइमेंशन 153.3 x75.3 x5.19 मिलीमीटर है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीए, ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर हैं। फोन एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 2600 एमएएच बैटरी है। इसका डाइमेंशन 153.3x75.3x5.19 मिलीमीटर और वज़न 136 ग्राम है।