Moto G7 सीरीज़ से फरवरी महीने में पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है। इस बीच मोटो जी7 हैंडसेट की कथित वास्तविक तस्वीरें और प्रमोशनल रेंडर्स ऑनलाइन सार्वजनिक हुए हैं। गौर करने वाली है कि ताज़ा लीक अब तक सामने आई जानकारियों से मेल खाते हैं। इसके अलावा Moto G7 सीरीज़ के सभी अहम स्पेसिफिकेशन सार्वजनिक हो गए हैं। बता दें कि आने वाले महीने में Moto G7 परिवार के चार फोन लॉन्च होंगे- Moto G7, Moto G7 Power, Moto G7 Play और Moto G7 Plus।
टेक ब्लॉग 91Mobiles ने मोटो जी7 स्मार्टफोन की वास्तविक तस्वीरें साझा की हैं। तस्वीरें भरोसेमंद सूत्र के हवाले से मिलने की बात की गई है। तस्वीरों सेहमें आने वाले इस स्मार्टफोन के डिजाइन का अंदाज़ा मिला है और इसके अलावा पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप व रियर फिंगरप्रिंट सेंसर की पुष्टि हुई है। फोटो में फोन वाटरड्रॉप नॉच के साथ नज़र आ रहा है। दूसरी तरफ, लीक हुए प्रमोशनल रेंडर्स यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक की पुष्टि करते हैं।
वहीं,
Slashleaks ने मोटो जी7 के सभी वेरिएंट के अहम स्पेसिफिकेशन को लेकर दावा किया है। हम स्वतंत्र तौर पर इन स्पेसिफिकेशन की पुष्टि नहीं करते हैं।
Moto G7 स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
रिपोर्ट के मुताबिक,
Moto G7 में 6.24 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2270 पिक्सल) स्क्रीन होगी। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। साथ में 4 जीबी रैम और 3,000 एमएएच की बैटरी होगी। अन्य स्पेसिफिकेशन में डुअल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। एक एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर होगा और इसके साथ जुगलबंदी में काम करेगा एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा। दावा किया गया है कि यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी होगी और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
टेक ब्लॉग Android Pure की रिपोर्ट में मोटो जी7 के रेंडर्स लीक हुए हैं। इस रिपोर्ट में ऊपर दिए गए स्पेसिफिकेशन की पुष्टि हुई है। फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 4जी एलटीई सपोर्ट, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आएगा।
Moto G7 Plus स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
Moto G7 Plus में 6.24 इंच की स्क्रीन होगी, मोटो जी7 की तरह। यह स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस फोन के रैम, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्टोरेज और बैटरी क्षमता मोटो जी7 वाले ही होंगे। लेकिन मोटो जी7 प्लस में बेहतर कैमरे दिए जाएंगे। इस फोन में भी पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल (एफ/ 1.7 अपर्चर) का होगा और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल (एफ/ 2.2 अपर्चर) का। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जाएगा।
Moto G7 Power स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
खबर है कि
मोटो जी7 पावर 6.2 इंच के एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। मोटो जी7 पावर के नाम से ही साफ है कि यह बड़ी बैटरी से लैस होगा। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। कंपनी इस फोन के साथ टर्बोचार्जर भी देगी। अन्य स्पेसिफिकेशन में 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट, 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल हैं। मोटो जी7 सीरीज़ के अन्य फोन की तरह Moto G7 Power आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा।
Moto G7 Play स्पेसिफिकेशन (अनुमानित)
डिस्प्ले के लिहाज से मोटो जी7 परिवार का सबसे छोटा सदस्य होगा
Moto G7 Play। मोटो जी7 में 5.7 इंच की एचडी+ (720x1512 पिक्सल) स्क्रीन दी जाएगी। फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम के साथ आएगा। इसकी बैटरी 3,000 एमएएच की होगी। 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। यह फोन भी एंड्रॉयड 9 पाई पर चलेगा।
बता दें कि Motorola 7 फरवरी को ब्राज़ील के साउ पोलो में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। इस इवेंट में ही Moto G7 सीरीज़ के स्मार्टफोन से पर्दा उठाए जाने की उम्मीद है।