Moto G60s स्मार्टफोन को ब्राज़ील में लॉन्च कर दिया गया है। बता दें, इस साल अप्रैल महीने में कंपनी ने Moto G60 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जिसके कुछ महीनों बाद कंपनी ने मोटो जी60एस मॉडल ब्राज़ील में उतार दिया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नया फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जबकि मोटो जी60 फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर से लैस था। वहीं, नए फोन में कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है, अप्रैल में लॉन्च हुआ मॉडल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। इन सब के अलावा, नए फोन में टर्बो चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।
Moto G60s price, availability
Moto G60s स्मार्टफोन की कीमत BRL 2,499 (लगभग 35,539 रुपये) है, जिसमें फोन का सिंगल 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट प्राप्त होता है। मोटो जी60एस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, वो हैं ब्लू और ग्रीन। यह फोन खरीद के लिए ब्राज़ील में Motorola की आधिकारिक
वेबसाइट पर लिस्ट है।
Moto G60s Specifications
मोटो जी60एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.8 इंच का फुल एचडी+ (1080 X 2460 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। Moto G60s फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 6GB रैम मौजूद है। फोन की इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी है, जिसके आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी60एस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फिलहाल, कंपनी ने मोटो जी60एस फोन की बैटरी क्षमता से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन यह साफ कर दिया गया है कि इस फोन में 50W टर्बोपावर चार्जिंग टेक्नोलॉजी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस, एनएफसी और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। फोन में साइड माउंटेडि फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन का डायमेंशन 169.7×75.9×9.6mm और भार 212 ग्राम है।