Motorola की बजट फोन वाली Moto G6 सीरीज़ जल्द दस्तक देगी। कुछ सप्ताह के भीतर
Moto G6,
Moto G6 Play, और
Moto G6 Plus लॉन्च होंगे। इनके बारे में लगातार जानकारियां लीक हो रही हैं। अब एक नई रिपोर्ट लीक हुई है, जिसमें इन स्मार्टफोन के डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और बैटरी जैसे फीचर से पर्दा उठा है।
एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट के मुताबिक मोटो जी6 प्ले के स्पेसिफिकेशन और फीचर सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, Moto G6 Play में 5.7 इंच का एचडी प्लस मैक्स विज़न डिस्प्ले है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें कॉर्निंग गुरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मौज़ूद है। फोन में काम करेगा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर। जुगलबंदी होगी एड्रेनो 308 जीपीयू की।
रिपोर्ट में कहा गया है कि जी6 प्ले के रियर में 13 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर होगा। इसमें क्विक कैप्चर, बेस्ट शॉट, मैन्युअल मोड और ब्यूटिफिकेशन मोड शामिल रहेंगे। साथ ही हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। Moto G6 Play को पावर देने के लिए मौज़ूद होगी 4000 एमएएच की बैटरी। यह मोटोरोला की टर्बोपावर चार्जिंग तकनीक को सपोर्ट करेगी।
Moto G6 Play के अन्य फीचर को लेकर कहा गया है कि इसमें एफएम रेडियो, डोल्बी ऑडियो तकनीक, फिंगरप्रिंट सेंसर और मोटो की सपोर्ट होगा। ये फीचर, तीनों मोटो स्मार्टफोन में आ रहे हैं। इससे पहले एंड्रॉयड हेडलाइंस के हवाले से Moto G6 और Moto G6 Plus के स्पेसिफिकेशन बताए गए थे। हंगरियन साइट पर भी Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play के स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठा था। हालिया लीक की बात करें तो मोटो जी6 और जी6 प्ले की कीमत के बारे में भी अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स वेबसाइट से जानकारी मिली थी। (
पढ़ें पूरी खबर)