Moto G5 Plus अब अमेज़न इंडिया पर भी मिलेगा

मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च के समय एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया था। अब Moto G5 Plus को अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में मार्च में लॉन्च हुआ था।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 15 जून 2017 14:59 IST
ख़ास बातें
  • मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में मार्च में लॉन्च हुआ था
  • अब यह स्मार्टफोन अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध करा दिया गया है
  • इससे पहले फोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव था
मोटोरोला ने अपनी जी सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च के समय एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया था। अब Moto G5 Plus को अमेज़न इंडिया पर भी उपलब्ध करा दिया गया है। मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में मार्च में लॉन्च हुआ था।  गौरतलब है कि लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में अपने मोटो जी5 और  Moto G5 Plus स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।

अमेज़न इंडिया पर मोटो जी5 प्लस, लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन के 3 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अमेज़न से खरीदे जा सकते हैं। मोटोरोला मोटो जी5 प्लस का 3 जीबी रैम/16 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलता है। अमेज़न से मोटो जी5 प्लस खरीदने पर अधिकतम 12,885 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। याद दिला दें कि पिछली जेनरेशन वाला मोटो जी4 प्लस स्मार्टफोन को सबसे पहले अमेज़न पर ही उपलब्ध कराया गया था। इस महीने की शुुरुआत में ख़बरें आईं थीं कि मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन के स्टॉक को ऑफलाइन रिटेलर के पास उपलब्ध करा दिया गया है।
 

मोटो जी5 प्लस के फ़ीचर

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है इसकी मेटल बॉडी। लेकिन कंपनी फोन के रियर कैमरे को इस सेगमेंट में सबसे खास बता रही है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। जिससे यूज़र एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा। और कंपनी ने खुलासा किया है कि आने वाले एक अपडेट के जरिए यह फ़ीचर फोन में जोड़ा जाएगा। कंपनी मोटो डिस्प्ले को भी ख़ास बता रही है, इससे यूज़र स्मार्टफोन को अनलॉक किए बिना ही नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

इस स्मार्टफोन की एक और अहम ख़ासियत है वन बटन नैव। इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूज़र फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज़ कर सकते हैं। इस फ़ीचर को मोटो जी5 प्लस का वन-हैंडेड मोड बताया जा रहा है। पिछले मोटो फोन की तरह ही, मोटो जी5 प्लस फोन मोटो एक्शन्स के साथ आता है- जिससे यूज़र कैमरा और फ्लैशलाइट जैसे फंक्शन को जेस्चर के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
Advertisement
 

मोटो जी5 प्लस के स्पेसिफिकेशन

5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इंटरनल स्टोरेज के लिए 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।

कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।
Advertisement

मोटो जी5 प्लस में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी नॉन-रिमूवेबल है और यह टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आएगी। फोन से 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप भी है। फोन का वज़न 155 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 150.2x74x9.7 मिलीमीटर है।
 
रिव्यू
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • Good
  • Decent build quality
  • Turbo charging support
  • Near-stock Android Nougat experience
  • Quick fingerprint sensor
  • Bad
  • Heating issues
  • No LED indicator
  • Loudspeaker not very good
  • Low-light camera performance could be better
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

5.20 इंच

प्रोसेसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625

फ्रंट कैमरा

5-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

32 जीबी

बैटरी क्षमता

3000 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 7.0

रिज़ॉल्यूशन

1080x1920 पिक्सल
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. स्कैम से मिलेगा छुटकारा, आपकी पर्सनल जानकारी की सुरक्षा करेगा Aadhaar ऐप का ये फीचर
#ताज़ा ख़बरें
  1. Mahindra ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लॉन्च किया अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग नेटवर्क
  2. Apple के पोर्टफोलियो का सबसे महंगा स्मार्टफोन हो सकता है iPhone Fold
  3. Xiaomi 17 और Xiaomi 17 Ultra की भारत में शुरू हुई टेस्टिंग, जल्द लॉन्च की तैयारी
  4. Realme का ये पॉपुलर गेमिंग फोन मिल रहा है Rs 6,000 सस्ता! यहां मिल रही है जबरदस्त डील
  5. Samsung Black Friday Sale: TV खरीदने पर मुफ्त मिलेगा साउंडबार, 20% कैशबैक अलग से!
  6. Rs 1,500 में बेचे iPad Air, ग्राहकों ने जमकर उठाया फायदा, रिटेलर को 11 दिन बाद आया होश!
  7. आपके नाम पर जारी SIM के गलत इस्तेमाल के लिए आप होंगे जिम्मेदार!
  8. Huawei MatePad Edge हुआ 12900mAh बैटरी, 32GB रैम के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
  9. TRAI ने ब्लॉक किए 21 लाख फ्रॉड नंबर, जनता से DND App के जरिए रिपोर्ट करने की अपील
  10. Huawei ने लॉन्च किया Mate X7 फोल्डेबल स्मार्टफोन, ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.