मोटोरोला ने मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला मोटो जी5 प्लस का 3 जीबी रैम/16 जीबी वेरिएंट 14,999 रुपये जबकि 4 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलेगा। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर बुधवार रात 11 बजकर 59 मिनट से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
लॉन्च ऑफर के तहत जी5 प्लस को पुराने फोन के साथ एक्सचेंज करने पर 1,500 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। एसबीआई कार्डधारकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर 'नो कॉस्ट ईएमआई' ऑफर भी है। मोटो जी5 प्लस के लॉन्च ऑफर के तहत मोटो पल्स 2 हेडफोन भी 599 रुपये में मिलेगा।
इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज और रैम वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन के लिए
बायबैक गारंटी का भी ऐलान किया है, जिससे यूज़र को मोटो जी5 प्लस खरीदने के आठ महीने बाद 10,001 रुपये का निश्चित एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा। गौरतलब है कि लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में अपने मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस
स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।
मोटो जी5 प्लस और मोटो जी5, मोटो जी सीरीज़ के पहले स्मार्टफोन हैं जो फुल मेटल बॉडी के साथ आते हैं। यह इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी ख़ासियत है, लेकिन कंपनी फोन के रियर कैमरे को इस सेगमेंट में सबसे खास बता रही है। डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। जिससे यूज़र एक साथ दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन के होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है।
मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलेगा। और कंपनी ने खुलासा किया है कि आने वाले एक अपडेट के जरिए यह फ़ीचर फोन में जोड़ा जाएगा। कंपनी मोटो डिस्प्ले को भी ख़ास बता रही है, इससे यूज़र स्मार्टफोन को अनलॉक किए बिना ही नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
इस स्मार्टफोन की एक और अहम ख़ासियत है वन बटन नैव। इन नेविगेशन तरीके को कैपेसिटिव होम बटन द्वारा इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यूज़र फोन के इंटरफेस पर स्वाइप कर ब्राउज़ कर सकते हैं। इस फ़ीचर को मोटो जी5 प्लस का वन-हैंडेड मोड बताया जा रहा है। पिछले मोटो फोन की तरह ही, मोटो जी5 प्लस फोन मोटो एक्शन्स के साथ आता है- जिससे यूज़र कैमरा और फ्लैशलाइट जैसे फंक्शन को जेस्चर के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 424 पीपीआई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। फोन 3 जीबी और 4 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इंटरनल स्टोरेज के लिए 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।
मोटो जी5 प्लस में कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की बैटरी है। बैटरी नॉन-रिमूवेबल है और यह टर्बोपावर चार्जिंग के साथ आएगी। फोन से 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप भी है। फोन का वज़न 155 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 150.2x74x9.7 मिलीमीटर है।