Motorola का Moto G14 पिछले कई दिनों से चर्चा में बना हुआ है। फोन का लॉन्च नजदीक बताया जा रहा है, लेकिन कंपनी की ओर से लॉन्च डेट की अधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। फोन के बारे में लेटेस्ट अपडेट आया है जिसमें इसके रेंडर्स लीक हुए हैं। कहा जा रहा है कि ये मार्केटिंग रेंडर्स हैं। यानि कि फोन जैसा रेंडर्स में दिख रहा है, वैसा ही मार्केट में भी पेश किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसा होने वाला है Moto G14 स्मार्टफोन!
Moto अपनी G सीरीज में एक और एडिशन Moto G14 के रूप में करने जा रही है। फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। अगस्त में इसके लॉन्च की पूरी संभावना बताई जा रही है। इसी कयास के तहत इसके मार्केटिंग रेंडर्स सामने आए हैं। टेकआउटलुक ने Moto G14 के कथित मार्केटिंग रेंडर
शेयर किए हैं। देखने में फोन इसके पहले आए
Moto G13 जैसा ही दिख रहा है। बेजल्स थोड़े मोटे नजर आ रहे हैं और डिस्प्ले में सेंटर होल पंच कटआउट दिखता है।
रियर पैनल की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेंसर दिख रहे हैं। साथ में LED फ्लैश भी है। मॉड्यूल आयताकार है जिसमें दोनों लेंस और एलईडी फ्लैश को जगह दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिख रहा है। फोन बीज, ब्लू, ग्रे और गोल्ड में नजर आया है। रेंडर में फोन की टॉप स्पाइन पर लोगो के साथ Dolby Atmos मेंशन किया हुआ दिखाई दे रहा है। यानि कि हैंडसेट में साउंड एक्सपीरियंस प्रभावशाली हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर होगा जिसके साथ में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज पेअर की जा सकती है।
कैमरा सेंसर्स के बारे में कहा गया है कि प्राइमरी लेंस 50MP का होगा। फोन 5000mAh बैटरी कैपिसिटी के साथ आ सकता है। यह 20W फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकता है। हाल ही में डिवाइस को मॉडल नम्बर XT2341-4 के साथ टेलीकम्युनिकेशंस एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी पर स्पॉट किया गया था। इसके अलावा यह यूरेशिएन इकोनॉमिक कमिशन (EEC) वेबसाइट पर भी नजर आ चुका है।
इसके पहले आए मॉडल Moto G13 को कंपनी ने मार्च में 9,999 रुपये में
लॉन्च किया था। फोन में सिंगल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। यह 6.5 इंच एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। फोन को MediaTek Helio G85 SoC की पावर दी गई है। रियर में 50 मेगापिक्सल मेन लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा मिलता है। 5,000mAh बैटरी वाला Moto G13 फोन 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।