Motorola ने जापान में Moto G53j को लॉन्च किया है। स्मार्टफोन अफॉर्डेबल सेगमेंट में आता है और 120Hz डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 480 Plus चिपसेट से लैस है। इसमें 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड स्किन पर चलता है और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से लैस है। आइए इस स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानते हैं।
Moto G53j को जापान में केवल 4GB+128GB कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 34,800 जापानी येन (करीब 20,500 रुपये) है। इसे इंक ब्लैक और आर्कटिक सिल्वर शेड्स में पेश किया गया है। फिलहाल इनकी भारतीय बाजार सहित अन्य किसी मार्केट में लॉन्च किए जाने को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की गई है।
जैसा कि हमने बताया, Moto G53j एक अफॉर्डेबल 5G फोन है, जो Android 13 पर बेस्ड My UX ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसमें 6.5-इंच का IPS LCD पैनल मिलता है, जो HD+ (720 x 1600 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट से लैस है। स्मार्टफोन Snapdragon 480 Plus चिपसेट पर काम करता है, जिसके साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज को जोड़ा गया है।
Moto G53j में 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फ्रंट में, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 8-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मौजूद है।
स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी मिलती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल किया गया है। इसके अलावा, फोन फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। डिवाइस डुअल स्टीरियो स्पीकर से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, GPS, NFC और USB-C पोर्ट शामिल हैं। फोन IP52-रेटेड है और 8.19 mm मोटा और 183 ग्राम वजनी है।