Lava आज यानी कि 11 अगस्त को भारत में Lava Blaze AMOLED 2 5G को लॉन्च करने वाला है।
Photo Credit: Lava
Lava Blaze AMOLED 2 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी।
Lava आज यानी कि 11 अगस्त को भारत में Lava Blaze AMOLED 2 5G को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने लॉन्च से पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसके रियर डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। यह स्मार्टफोन व्हाइट कलर में आएगा, जिसका रियर पैनल फ्लैट है। कंपनी ने फोन में ऊपर की ओर रेकटेंगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया है। यह फोन अपनी कीमत में सबसे स्लिम फोन होगा। यहां हम आपको Lava Blaze AMOLED 2 5G के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Blaze AMOLED 2 5G - Launching On, 11th Aug
— Lava Mobiles (@LavaMobile) August 6, 2025
✅ So Real, Feels UnReal – 16.94 cm (6.67”) FHD + AMOLED Display
✅Slimmest in the Segment*– 7.55mm Sleek body with Linea Design
✅ Bright & Bold – 50MP AI Camera with Sony Sensor
Source -*Techarc (Smartphones under 15K) pic.twitter.com/PpOITIpiGn
Lava आज यानी कि 11 अगस्त, 2025 को भारत में Lava Blaze AMOLED 2 5G को लॉन्च करने वाला है। Lava Blaze AMOLED 2 5G भारत में 15,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में सबसे स्लिम होगा, जिससे इसकी अनुमानित कीमत का पता चला है। यह फोन फेदर व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक जैसे दो कलर्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा कंपनी घर पर फ्री सर्विस भी प्रदान करेगी।
Lava ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में Lava Blaze AMOLED 2 5G के डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है। Blaze AMOLED 2 5G व्हाइट कलर के बैक पैनल और ब्लैक कलर के रेकटेंगुलर कैमरा आइलैंड से लैस है। रियर पैनल में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश है। Lava का लोगो नीचे बाएं ओर दिया गया है।
फेसबुक पोस्ट के अनुसार, Lava Blaze AMOLED 2 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी+ रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले मिल सकती है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7060 चिपसेट से लैस होगा। इसमें 6GB LPDDR5 रैम और 6GB वर्चुअल मेमोरी और 128GB UFS 3.1 इनिल्ट स्टोरेज मिलेगी।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में AI सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा होगा। ब्लेज एमोलेड 2 5G में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करेगी। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर काम करेगा। आगामी फोन की मोटाई लीनिया डिजाइन के साथ 7.55mm होगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन